Sunteck Realty के शेयर में आएगी 33% की तेजी, झोली में कई जोरदार प्रोजेक्ट; MOFSL ने दिया बंपर टारगेट
Sunteck Realty Share Price Target: सनटेक रियल्टी के शेयर गुरुवार 23 अक्टूबर को 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 433.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज ने सनटेक रियल्टी पर जोरदार टारगेट दिया है.
Sunteck Realty Share Price Target: मुंबई बेस्ड डेवलपर सनटेक रियल्टी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है (पूर्व-बिक्री में वर्ष-दर-वर्ष 34 फीसदी की वृद्धि; कलेक्शन में वर्ष-दर-वर्ष 24 फीसदी की वृद्धि) और इसके प्रबंधन ने वित्त वर्ष 2026 के लिए प्री सेल्स विस्तार के 30-35 फीसदी की अपनी ग्रोथ गाइडेंस को मजबूत किया है. सनटेक रियल्टी के शेयर गुरुवार 23 अक्टूबर को 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 433.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज ने सनटेक रियल्टी पर जोरदार टारगेट दिया है.
कंपनी को मिले नए प्रोजेक्ट
तिमाही में कंपनी का नेट डेट से इक्विटी रेश्यो 0.02x तिमाही-दर-तिमाही से बढ़कर 0.04x हो गया. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में, कंपनी ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे मीरा रोड पर स्थित एक परियोजना के डेवलपमेंट के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है. यह प्रोजेक्ट लगभग 3.5 एकड़ भूमि पर 0.55 msf की डेवलपमेंट क्षमता प्रदान करती है, जिसका अनुमानित ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट वैल्यू (GDV) 12 अरब रुपये है. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने 23 अरब रुपये के GDV और 0.83 msf के डेवसपमेंट योग्य क्षेत्र वाली दो परियोजनाएं जोड़ी हैं.
ग्रोथ को मिलेगी गति
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि SRIN वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 21 फीसदी की शानदार प्री-सेल्स CAGR प्रदान करेगा, जो नई और मौजूदा दोनों परियोजनाओं के लॉन्च में तेजी से प्रेरित होगा. इसके अलावा, इसकी मजबूत बैलेंस शीट और मजबूत कैश फ्लो प्रोजेक्ट में वृद्धि को बढ़ावा देगा और स्थायी ग्रोथ को गति देगा.’
वैल्यूएशन
हम इसके रेसिडेंशियल सेगमेंट का वैल्यूएशन मौजूदा पाइपलाइनों के NPV के आधार पर और इसके कमर्शियल सेगमेंट का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 26 के EBITDA पर 8 फीसदी कैप रेट के आधार पर करते हैं. हम 574 रुपये के टारगेट प्राइस वाले इस शेयर के लिए अपनी BUY रेटिंग दोहराते हैं, जो 33 फीसदी अपसाइड दर्शाता है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 49 फीसदी सालाना और 34 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही बढ़कर 2.5 अरब रुपये (हमारे अनुमान से 13% अधिक) रहा. वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में रेवेन्यू 9 फीसदी सालाना घटकर 4.4 अरब रुपये रह गया.
कंपनी ने 778 मिलियन रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो 108 फीसदी सालाना और 63 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही (अनुमान से 132% अधिक) रहा. EBITDA मार्जिन 873 बेसिस प्वाइंट सालाना और 549 बेसिस प्वाइंट तिमाही-दर-तिमाही बढ़कर 31 फीसदी (हमारे अनुमान से 1,581 बेसिस प्वाइंट अधिक) रहा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें