42 फीसदी तक गिरे टाटा ग्रुप के इन चार शेयरों पर रखें नजर, गिरते बाजार में स्ट्रैटजी बदलने का अच्छा मौका
शेयर बाजार में हलचल मची हुई है, और निवेशक एक खास मौके की तलाश में हैं. टाटा ग्रुप के कुछ स्टॉक्स में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में इनपर नजर रख आप अपने मार्केट इंवेसिटिंग स्ट्रेटजी में बदलाव ला सकते हैं.

TATA stocks to watch: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई, जहां सेंसेक्स 199.8 अंकों की कमजोरी के साथ 75,939.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 102.15 अंक गिरकर 22,929.25 पर बंद हुआ. बीते पांच कारोबारी सत्रों में निफ्टी 2.7 फीसदी और सेंसेक्स 2.5 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि, हाल ही में बाजार में आई गिरावट के कारण टाटा ग्रुप के कई प्रमुख स्टॉक्स लाल निशान पर हैं.
टाटा ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 400 अरब डॉलर (32.8 करोड़ के लगभग) से ज्यादा है. यह आंकड़ा पाकिस्तान की अनुमानित जीडीपी (347 अरब डॉलर) से कहीं ज्यादा है. यह ग्रुप छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में काम करता है. वर्तमान में टाटा ग्रुप के कई स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी तक की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में इन स्टॉक्स को अपने वॉचलिस्ट में रखना किफायती हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में:
टाटा मोटर्स लिमिटेड
- वर्तमान शेयर मूल्य: ₹680.25
- 52-वीक हाई: ₹1,179.05 (30 जुलाई 2024)
- गिरावट: 42%
- मार्केट कैप: ₹2.50 लाख करोड़
टाटा मोटर्स शुक्रवार को 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 691 रुपये पर पहुंचा. हालांकि, इस आंकड़ें के बावजूद कंपनी का स्टॉक्स अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 42% नीचे कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स कार, यूटिलिटी व्हीकल्स, बस, ट्रकों और डिफेंस व्हीकल्स का प्रमुख निर्माता है.
Q3 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू तीन फीसदी बढ़कर 1,13,575 करोड़ रुपये हुआ लेकिन नेट प्रॉफिट 22.4 फीसदी घटकर 5,451 करोड़ रहा.
टाटा एलेक्सी लिमिटेड
- वर्तमान शेयर मूल्य: ₹6,173.9
- 52-वीक हाई: ₹9,082.9 (27 अगस्त 2024)
- गिरावट: 32%
- मार्केट कैप: ₹38,453.3 करोड़
इंजीनियरिंग और डिजाइन टेक्नोलॉजी सेवाओं में अग्रणी कंपनी टाटा एलेक्सी शुक्रवार को 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 6,220.3 रुपये पर बंद हुआ. यह अभी भी अपने उच्चतम स्तर से 32 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
Q3 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 3 फीसदी बढ़कर 939.2 करोड़ रुपये हुआ जबकि नेट प्रॉफिट 3.6% घटकर 199 करोड़ रुपये रहा.
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
- वर्तमान शेयर मूल्य: ₹1,499.25
- 52-वीक हाई: ₹2,175 (3 अक्टूबर 2024)
- गिरावट: 31%
- मार्केट कैप: ₹42,728.6 करोड़
टाटा कम्युनिकेशंस, जो अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय डेटा और वॉयस सर्विसेज देती है शुक्रवार को 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1,531 रुपये पर पहुंचा. यह अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 31 फीसदी नीचे है.
Q3 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 3 फीसदी बढ़कर 5,798 करोड़ रुपये हुआ जबकि नेट प्रॉफिट में 426.6 फीसदी की शानदार बढ़त हुई और यह 236 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
- वर्तमान शेयर मूल्य: ₹733.8
- 52-वीक हाई: ₹1,179 (23 फरवरी 2024)
- गिरावट: 38%
- मार्केट कैप: ₹29,768 करोड़
यह भी पढ़ें: Swiggy से लेकर ACME तक, गिरावट के तुफान में नहीं बच पाईं ये 5 ताजा लिस्टेड कंपनियां; IPO ने मचाया था धमाल!
टाटा टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग सर्विसेज और प्रोडक्ट डेवलपमेंट आईटी सेवाएं देती है. कंपनी के स्टॉक्स शुक्रवार को 1 फीसदी की तेजी के साथ 744.5 रुपये पर बंद हुए. यह अपने उच्चतम स्तर से 38 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.
Q3 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 2.2 फीसदी बढ़कर 1,317.4 करोड़ रुपये हुआ, जबकि नेट प्रॉफिट 1 फीसदी घटकर 168.6 करोड़ रुपये रह गया.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

इन 3 PSU में बन रहे हैं निवेश के मौके, मिल सकता है 52% तक रिटर्न; रखें नजर

भाव 50 रुपये से कम, कंपनी का शेयर लगातार 5वें दिन तेज, 11 फीसदी उछला स्टॉक; आखिर क्या है कारण

भारत के एक एक्शन से कांप उठी तुर्किये की ये कंपनी, 19 फीसदी टूट गया शेयर, कुछ ऐसा हुआ बुरा हाल
