5 साल में 854% रिटर्न देने वाला शेयर फिर चर्चा में! BHEL को NTPC से मिला 6650 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर

BHEL के शेयर इन दिनों सुर्खियों में हैं. कंपनी को NTPC से 6650 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर EPC वर्क का है. यानी BHEL डिजाइन से लेकर इंजीनियरिंग, उपकरण सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और सिविल वर्क सब कुछ खुद करेगी. BHEL के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे भी शानदार रहे हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 374.89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 106.15 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से ज्यादा है.

BHEL को मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: @Money9live

BHEL in Focus: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर इन दिनों सुर्खियों में हैं. कंपनी को NTPC से 6650 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शुक्रवार दोपहर NSE पर इसके शेयर में करीब 1.46 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 263.85 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. यह ऑर्डर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में दर्लिपाली सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (स्टेज-II) में 800 मेगावॉट की यूनिट लगाने के लिए है.

कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) वर्क का है. यानी BHEL डिजाइन से लेकर इंजीनियरिंग, उपकरण सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और सिविल वर्क सब कुछ खुद करेगी. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 6650 करोड़ रुपये है. कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 48 महीने (4 साल) लगेंगे.

तिमाही नतीजों पर डालें नजर

BHEL के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे भी शानदार रहे हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 374.89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 106.15 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से ज्यादा है. वहीं कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 7686.41 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 6695.37 करोड़ रुपये से अधिक है. सितंबर 2025 में भी BHEL ने दो बड़े प्रोजेक्ट हासिल किए थे.

इनकी वैल्यू 13000 से 15000 करोड़ रुपये के बीच है. ये प्रोजेक्ट्स मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) से मिले थे. इनमें अमरकंटक यूनिट नंबर 6 (660 MW) और सतपुड़ा यूनिट नंबर 12 (660 MW) शामिल हैं. दोनों प्रोजेक्ट्स के EPC वर्क में उपकरण सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और सिविल वर्क शामिल हैं. हर प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा लगभग 57 महीने तय की गई है.

भारतीय रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर

इसके अलावा, सितंबर 2025 में ही BHEL को भारतीय रेलवे की South Western Railway से 22.87 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर KAVACH सिस्टम लगाने के लिए है, जो एक ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए काम करता है. इस प्रोजेक्ट के तहत BHEL को ट्रेन और ट्रैक दोनों जगहों पर KAVACH उपकरण लगाने हैं.

ये उपकरण कंपनी के बेंगलुरु प्लांट में बनाए जाएंगे, और इस प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा किया जाएगा. BHEL के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने करीब 854 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 साल में 8 फीसदी YTD में लगभग 13 फीसदी और पिछले 6 महीनों में 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

क्या करती हैं कंपनी

BHEL भारत सरकार की एक प्रमुख इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह बिजली उत्पादन, रेलवे, रक्षा और अन्य औद्योगिक सेक्टर के लिए मशीनें और उपकरण बनाती है. कंपनी के पास लगातार बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स आते रहे हैं और हाल के महीनों में इसे कई नए ऑर्डर मिले हैं. यही वजह है कि निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर लगातार बढ़ता जा रहा है. कुल मिलाकर, BHEL के तगड़े तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर और मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी के भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत देते हैं. NTPC से मिला 6650 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के रेवेन्यू और ग्रोथ को और मजबूती देगा.

डेटा सोर्स: Upstox, Groww, BSE

यह भी पढ़ें: Groww IPO को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन घट गया GMP; जानें- लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है मुनाफा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

गिरावट में चमके ये 5 PSB Stocks, इस फैसले से Bank of Maharashtra सहित ये 5 बैंक भी सोमवार को रहेंगे फोकस में

सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों

इन 3 स्मॉलकैप कंपनियों में स्मार्ट मनी ने की एंट्री, प्रमोटर्स-FII-DIIs सब एक साथ झोंक रहे हैं पैसा; ग्रोथ का संकेत साफ

मार्केट कैप से 3 गुना ज्यादा रेवेन्यू! ये 5 स्मॉल-कैप कंपनियां निवेशकों के लिए बन सकती हैं मल्टीबैगर, 2400% तक दिया रिटर्न

इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सहारा, ग्रोथ स्ट्रेटेजी मजबूत, शेयर दे रहें लगातार रिटर्न

Waaree Energies Vs Premier Energies: कौन है भारत के सोलर पॉवर सेक्टर का असली लीडर?