इन 5 Stocks में बन रहे हैं कमाई के मौके, कहलाते हैं 5 स्टार, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
जो निवेशक स्टॉक्स के जरिए कमाई के मौके तलाश रहे हैं, ऐसे में Value Research ने 5 ऐसे स्टॉक्स को 5 स्टार दिए हैं. फर्म ने इन्हें क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यूएशन के हिसाब से इन्हें बेहतर बताया है, तो कौन-से हैं वो शेयर यहां करें चेक.

पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट आउटलुक के चलते बाजार सुधार की दिशा में है. मार्केट में अब रिकवरी देखने को मिल रही है. 25 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच बीएसई सेंसेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मिडकैप 2 फीसदी और स्मॉलकैप सेंसेक्स 6 फीसदी के आस-पास बढ़े हैं. ऐसे में मूल्यांकन के हिसाब से चुनिंदा कंपनियों के शेयर फायदे की ओर इशारा कर रहे हैं. Value Research ने 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी है जो वैल्यूएशन और बाकी चीजों के मामले में आगे हैं. ऐसे में इन शेयरों में कमाई के मौके बन सकते हैं. तो कौन-से हैं वो स्टॉक आइए नजर डालते हैं.
Amara Raja Energy & Mobility Limited
अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड, टेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है. यह भारतीय स्टोरेज बैटरी इंडस्ट्री और ऑटोमोटिव दोनों में प्रयोग किए जाने वाले लेड-एसिड बैटरी के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. इसके ग्राहकों में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड, फोर्ड इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, रेनॉल्ट निसान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल एनफील्ड, बजाज ऑटो लिमिटेड और कई दूसरी बड़ी कंपनियां शामिल है. कंपनी की बैटरियां दुनिया भर के 50 देशों में निर्यात की जाती हैं. Value Research ने इस स्टॉक को 5 स्टार रेटिंग दी है. हाई रिटर्न रेशियो, बेहतर कैपिटल मैनेजमेंट और बेहतर बैलेंस शीट के चलते क्वालिटी के मामले में यह स्टॉक उम्दा है, जबकि ग्रोथ भी सामान्य से ज्यादा है. वहीं वैल्यूएशन के लिहाज से इसे 4 नंबर दिए गए हैं.
- शेयर प्राइस : 1,327.95 रुपये
- 1 साल का रिटर्न : 75.74% उस वक्त शेयर करीब 758 रुपये पर था
Chambal Fertilisers & Chemicals Ltd
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड यूरिया का उत्पादन करती है, जो इसके खुद के प्लांट में तैयार होता है. यह दूसरे उर्वरकों और कृषि-इनपुट की मार्केटिंग भी करती है. मोरक्को में फॉस्फोरिक एसिड के निर्माण के लिए इसका एक ज्वाइंट वेंचर भी है. पहले कंपनी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में भी कार्यरत थी. Value Research के अनुसार इस शेयर में भी कमाई के मौके दिख रहे हैं. क्वालिटी के लिहाज से यह काफी अच्छी स्थिति में है, जबकि हाल के और पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इसकी ग्रोथ भी अच्छी है. वैल्यूएशन के लिहाज से भी यह सामान्य से ज्यादा बेहतर है, ऐसे में आगे भी यह बेहतर परफॉरर्म कर सकता है.
- शेयर प्राइस : 541.95 रुपये
- 1 साल का रिटर्न : 65.05% उस वक्त शेयर करीब 328 रुपये पर था
Indian Energy Exchange Ltd
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड बिजली क डिलीवरी के लिए पावर यूनिट में व्यापार करने के लिए एक ऑटोमैटिक प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है. इसकी स्थापना 2007 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 15,828 करोड़ रुपये है, जबकि P/E 41.2 है. Value Research ने इसे भी 5 स्टार की श्रेणी में रखा है. क्वालिटी के लिहाज से रिसर्च फर्म ने इसे 10 नंबर दिए है, जबकि इसकी ग्रोथ भी शानदार बताई है. हालांकि वैल्यूएशन के लिहाज से इसे 4 नंबर दिए हैं.
- शेयर प्राइस : 178.59 रुपये
- 1 साल का रिटर्न : 24.19% उस वक्त शेयर करीब 148 रुपये पर था
Godawari Power & Ispat Ltd
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड मुख्य रूप से लोहे के खनन और लौह अयस्क छर्रों, स्पंज आयरन, स्टील बिलेट्स, वायर रॉड्स, एच.बी. वायर जैसे मिश्रित धातुओं के मैन्यूफैक्चरिंग का काम करती है. इसके अलावा कंपनी बिजली उत्पादन का भी काम करती है. रिचर्स फर्म ने इस स्टॉक को भी 5 स्टार रेटिंग दी है. वैल्यू रिसर्च के अनुसार क्वालिटी के लिहाज से यह स्टॉक काफी उम्दा है, जबकि ग्रोथ की भी इसमें बहुत संभावनाए हैं. जबकि वैल्यूएशन भी इसका अच्छा है. इसकी मार्केट कैप 13,724 करोड़ रुपये की है.
- शेयर प्राइस : 206.90 रुपये
- 1 साल का रिटर्न : 51.20% उस वक्त शेयर करीब 137 रुपये पर था
NESCO Ltd
नेस्को, आईटी पार्क बिल्डिंग्स में परिसरों का लाइसेंस देने और संबंधित सेवाएं प्रदान करने का काम करती है. इसके अलावा यह एग्जीबिशन्स के लिए परिसरों के लाइसेंस देने और आयोजकों को सेवाएं प्रदान करने, हॉस्पिटैलिटी से संबंधित सर्विसेज देने आदि का काम करती है. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक यह स्टॉक क्वालिटी और ग्रोथ के लिहाज से बेहतर है. इसकी वैल्यूएशन भी दमदार है. इसके P/E, P/B, डिविडेंट और यील्ड को देखते हुए इसमें विकास की संभावना हैं. इसका मार्केट कैप 7,436 करोड़ रुपये का है.
- शेयर प्राइस : 1,054.20 रुपये
- 1 साल का रिटर्न : 27.20% उस वक्त शेयर करीब 828 रुपये पर था
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories

Smallcap Stock: एक अपडेट और 11 फीसदी चढ़ा ये छुटकू स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम

भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान
