इन 3 IPO ने तोड़ दिया अमीर बनने का सपना, निवेशकों के डुबा दिए 4,200 करोड़, नाम सुन उड़ जाएंगे होश!
आज आपको कुछ ऐसे चर्चित आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं, जो लिस्टिंग भाव से काफी लुढ़क चुके हैं, इस खबर के जरिए आपको बताएंगे कि आप अगर लिस्टिंग के बाद इसमें निवेश किया होता तो आपको कितना नुकसान हुआ होता. आइए जानते हैं.

Worst IPO : बाजार में आए दिन आईपीओ आ रहे हैं. कुछ निवेशकों को मोटा मुनाफा दे रहे हैं तो कई नुकसान भी कर रहे हैं. अक्सर देखा गया है कि जो आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले शानदार लिस्टिंग होते हैं, उनके पीछे वो निवेशक सबसे ज्यादा भागते जिन्हें ये आईपीओ अलॉट नहीं हुए होते हैं या जिन्होने इन आईपीओ में आवेदन नहीं किया होता है. आज आपको कुछ ऐसे आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें अगर किसी निवेशक ने लिस्टिंग भाव पर निवेश किया होता तो उसके पोर्टफोलियो का क्या हाल हुआ होता. आइए जानते हैं.
OLA ELECTRIC IPO की डिटेल
OLA ELECTRIC IPO की बोली 2 अगस्त 2024 से शुरू हुई और 6 अगस्त 2024 को समाप्त हुई. इसका अलॉटमेंट बुधवार, 7 अगस्त 2024 को किया गया. शेयर 9 अगस्त 2024 को BSE, NSE पर लिस्ट हुआ था. रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹72 से ₹76 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. रिटेल निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,820 रखी गई थी.
कितना गिरा शेयर?
OLA ELECTRIC के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई थी. इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले इसके शेयरों की लिस्टिंग 76 रुपये के भाव पर हुई थी. जिसके बाद इसके शेयरों ने महज कुछ ही दिनों में 157.40 रुपये का हाई बनाया था. जिसके बाद ऐसी बिकवाली आई कि शेयर 66.66 रुपये के भाव पर पहुंच गए. अभी 27 जनवरी को इसके शेयर 67.98 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. जिसके बाद इसने निवेशकों के लिस्टिंग भाव से हिसाब से 3,728 करोड़ से डुबो दिए.

इसे भी पढ़ें- बजट से पहले FIIs ने इन रेलवे शेयरों पर खेला बड़ा दांव, RVNL, RailTel जैसे नाम शामिल
One Mobikwik Systems
One Mobikwik के शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को मार्केट में एंट्री हुई थी. NSE पर यह अपने प्राइस बैंड 279 रुपये के मुकाबले 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं बीएसई पर शेयर 58.5% बढ़कर 442.25 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुआ था. यह आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 13 दिसंबर को बंद हुआ था, जबकि इसका अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल हुआ था.
निवेशकों के कितने डूबे
Mobikwik के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इसमें जोरदार तेजी देखी गई थी. जिसके बाद इसने 698 रुपये का हाई बनाया था. जिसके बाद से ऐसी बिकवाली आई कि अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे आ गया है, 27 जनवरी को इसके शेयर 377 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. जिसके बाद इसके निवेशकों के लिस्टिंग भाव के हिसाब से 442 करोड़ रुपये डूब गए.

Emerald Tyre Manufacturers IPO
टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Emerald Tyre Manufacturers IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई थी. यह 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. जिससे मिनटों में ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया था. एमराल्ड टायर के शेयर 12 दिसंबर को NSE के SME सेग्मेंट में 180.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. इसके लिए प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर रखा गया था.
लिस्टिंग भाव के मुकाबले कितने डूबे पैसे?
Emerald Tyre Manufacturers के शेयरों की लिस्टिंग 188.50 रुपये के भाव पर हुई थी. जिसके बाद इसमें हल्की तेजी देखी गई थी. जिसके बाद इसके शेयर 198.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए. लेकिन उसके बाद बिकवाली का सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद इसके शेयर 27 जनवरी को 124 रुपये के भाव पर पहुंच गए. जो लिस्टिंग भाव से 34 फीसदी की गिरावट है. जिसके बाद इसके निवेशकों के 89 करोड़ रुपये डूब गए.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Nuvama बोला- SBI देगा 28 फीसदी का रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज बुलिश

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकार्ड डेट, साथ आई एक और बड़ी खुशखबरी!

फरवरी में ये 10 शेयर करवा सकते हैं मोटी कमाई! Mirae Asset ने दिए टारगेट प्राइस
