आज इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, ब्रोकरेज हाउस की आई सलाह
आज के कारोबार में कुछ शेयर पॉजिटव नजर आ सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने उनपर अपना रुख पॉजिटव रखा है. आज जो स्टॉक पॉजिटव नजर आ सकते है, देख लीजिए उनकी लिस्ट.

पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, मंगलवार को भारतीय इंडेक्स ने वापसी की. छह सेशन के बाद इसमें रिकवरी देखने को मिल. आज के कारोबार में कुछ शेयर पॉजिटव नजर आ सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने उनपर अपना रुख पॉजिटव रखा है. आज जो स्टॉक पॉजिटव नजर आ सकते है, देख लीजिए उनकी लिस्ट.
आज के कारोबार में पॉजिटिव रह सकते हैं ये स्टॉक्स
- एचडीएफसी एएमसी पर नोमुरा
बाय की शुरुआत करें, टार्गेट प्राइस 5000 रुपये/शेयर. - निप्पॉन लाइफ पर नोमुरा
बाय की शुरुआत करें, टार्गेट प्राइस 785 रुपये/शेयर. - एसबीआई पर नोमुरा
बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 980 रुपये/शेयर. - एस्कॉर्ट्स पर एमके
बाय अपग्रेड करें. टार्गेट प्राइस 4700 रुपये/शेयर. - आईजीएल पर सिटी
- बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 620 रुपये/शेयर.
- फीनिक्स मिल्स पर नुवामा
- बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 1857 रुपये/शेयर.
- टीआरआईएल पर नुवामा
- बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 980 रुपये/शेयर.
- टोरेंट पावर पर एमएस
- ओवरवेट मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 2260 रुपये/शेयर.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज पर एमएस
ओवरवेट मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 3325 रुपये/शेयर. - यूटीआई एएमसी पर नोमुरा
- कंपनी पर न्यूट्रल रुख अपनाएं, टार्गेट प्राइस 1300 रुपये/शेयर.
- एचडीएफसी बैंक पर सीएलएसए
- बैंक पर होल्ड बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1725 रुपये/शेयर.
भारतीय शेयर बाजार आज
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, 9 अक्टूबर को भारतीय इंडेक्स में तेजी देखने को मिली और निफ्टी 25,000 के आसपास रहा. सेंसेक्स 137.02 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 81,771.83 पर और निफ्टी 43.60 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 25,056.80 पर रहा ओपन हुआ. करीब 2046 शेयरों में तेजी आई, 498 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और सिप्ला निफ्टी पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि ओएनजीसी, नेस्ले, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी लाइफ में गिरावट दर्ज की गई.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इन 4 कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन है 40% से ज्यादा, एक ने 400 फीसदी तक दिया है रिटर्न; रडार पर रखे स्टॉक

Waaree Energies की ₹192 करोड़ की डील! इस कंपनी में खरीदेगी 64% स्टेक, शेयरों में दिख सकती है हलचल

इस कंपनी को मिला 370 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी; जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
