Ola Electric से Wipro तक इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, अमेरिकी बाजार में रही मामूली तेजी
शेयर बाजार में बुधवार यानी आज कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन कंपनियों के कार्पोरेट एक्शन, कोई डील जैसी खबरों की वजह से इनमें एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों के लिस्ट में Indegene, Ola Electric Mobility, Wipro, Alkem Laboratories, Sun Pharmaceutical जैसे नाम शामिल हैं.
Trending Stocks: मंगलवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान विदेशी निवेशकों को 2,800 करोड़ से ज्यादा की नेट बिकवाली की थी. हालांकि घरेलू निवेशकों की नेट खरीदारी पॉजिटिव रही थी. जिसने थोड़ा हद तक बाजार को संभाला, नहीं तो बाजार में गिरावट कुछ ज्यादा होती. निफ्टी अब निफ्टी 24,700 के अहम लेवल को भी तोड़ चुका है. अब देखना होगा कि निफ्टी 24,500 की तरफ बढ़ता है या फिर 24,700 के लेवल को टेस्ट करने की कोशिश करता है. इन सब के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें हलचल देखने को मिल सकती है.
Indegene
अमेरिका की Carlyle Group की एक इकाई CA Dawn Investments ने हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी Indegene में से अपनी 10.2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इस ब्लॉक डील की कुल कीमत करीब 1,420 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस सौदे में 2.44 करोड़ शेयर 580 रुपये प्रति शेयर की फ्लोर प्राइस पर बेचे जाएंगे, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 6.4 फीसदी कम है. Kotak और IIFL इस डील के ब्रोकर्स हैं.
Ola Electric Mobility
Hyundai Motor और Kia Corporation ने Ola Electric में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. NSE डेटा के मुताबिक, Hyundai ने 10.8 करोड़ शेयर 50.70 रुपये के भाव पर बेचे, जिससे उसे 552 करोड़ रुपये मिले. वहीं Kia ने 2.7 करोड़ शेयर 50.55 रुपये में बेचे और 138 करोड़ रुपये कमाए. इस बीच, Citigroup Global Markets Mauritius ने Ola के 8.61 करोड़ शेयर खरीद लिए, जिसकी कीमत करीब 437 करोड़ रुपये रही.
Wipro
आईटी कंपनी Wipro ने Entrust नाम की एक ग्लोबल सिक्योरिटी फर्म के साथ लंबी अवधि की साझेदारी की घोषणा की है. इस करार के तहत Wipro, Entrust की डिजिटल ग्रोथ और बदलाव में तकनीकी मदद करेगी. खास बात यह है कि इसमें जनरेटिव AI और एडवांस एनालिटिक्स का इस्तेमाल होगा.
Alkem Laboratories
Jayanti Sinha, जो कंपनी की प्रमोटर ग्रुप से जुड़ी हैं, वो Alkem में से अपनी 1.42 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली हैं. यह सौदा करीब 825 करोड़ रुपये का होगा. शेयरों की कीमत 4,850 रुपये प्रति शेयर रखी गई है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 3 फीसदी कम है.
Techno Electric
यह कंपनी अब RailTel Corporation of India के साथ मिलकर नोएडा में 10 मेगावाट का डेटा सेंटर बनाएगी. यह प्रोजेक्ट स्टेपवाइज तरीके से रेलटेल की जमीन पर बनेगा और रेवेन्यू साझा करने के मॉडल पर बेस्ड होगा.
Sun Pharmaceutical
Sun Pharma को अपनी एक दवा SCD-044 के क्लिनिकल ट्रायल में कोई खास सफलता नहीं मिली. यह दवा सोरायसिस और एग्जिमा जैसी स्किन की बीमारियों के इलाज के लिए बनाई जा रही थी. ट्रायल में यह दवा 75 फीसदी लक्षणों को कम करने के मुख्य लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई.
अमेरिकी बाजार में रही मामूली तेजी
- बीते दिन अमेरिकी बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी.
- S&P 500 में 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
- Dow Jones में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- Nasdaq 0.8 फीसदी चढ़कर 19,398.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर
FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव
NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें
