सुस्त शेयर बाजार में चमके LIC-SBI समेत ये 4 दिग्गज स्टॉक, इन 6 कंपनियों का ने कराया 34800 करोड़ का नुकसान

Share Market में इन 4 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल आया है. शेयर बाजार में पिछले सप्ताह हल्की गिरावट के बावजूद चार बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इसमें LIC को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, यहां जानिए टॉप 10 कंपनियों की पूरी लिस्ट कौन घाटे में तो किसे हुआ फायदा...

शेयर बाजार Image Credit: Money9live/Canva

Top 10 Market Cap Share Market: पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद देश की टॉप 10 कंपनियों में से चार के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आया है. इस बार सबसे ज्यादा फायदा Life Insurance Corporation of India (LIC) को मिला है जिसने सुस्त रुझान के बीच भी बाजार में मजबूती दिखाई है. वहीं 6 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है.

इन 4 कंपनियों के चमके सितारे

BSE का बेंचमार्क इंडेक्स बीते हफ्ते 270.07 अंकों यानी 0.33% की गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि, इस मंदी के माहौल में भी HDFC बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और LIC जैसी दिग्गज कंपनियों की मार्केट कैप में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ये 6 बड़ी कंपनियां घाटे में

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को कुल मिलाकर 34,852.35 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा

मार्केट कैप के हिसाब से रैंकिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बनी हुई है. उसके बाद:

डिसक्लेमर: यह समाचार केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है. इसमें दी गई किसी भी कंपनी या स्टॉक का उल्लेख निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल