न EV, न AI… Power Sector का असली किंग निकले ये 4 ट्रांसफॉर्मर स्टॉक्स! 512% से 3000% तक रिटर्न

ट्रांसफॉर्मर सेक्टर भले ही दिखने में शांत लगे, लेकिन इसके पीछे जबरदस्त ग्रोथ चल रही है. पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ता निवेश इन कंपनियों के लिए लंबे समय का मौका बन सकता है. इसी के साथ ट्रांसफॉर्मर सेक्टर एक लंबे ग्रोथ साइकल की शुरुआत में खड़ा है. इसका सीधा फायदा कुछ चुनिंदा ट्रांसफॉर्मर कंपनियों को मिला है, जिनके शेयरों ने शानदार रिटर्न दिए हैं.

Transformer Stocks Image Credit: AI/Money9 live

4 Transformer Stocks: अगर भारत के विकास की कहानी को ध्यान से देखें, तो एक बात बार-बार सामने आती है. जब भी देश ने तरक्की की, बिजली उसकी सबसे बड़ी ताकत बनी. फैक्ट्रियां हों, मेट्रो शहर हों, डाटा सेंटर हों या फिर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट, हर जगह बिजली की जरूरत सबसे पहले होती है. और बिजली को सही तरीके से पहुंचाने का काम करते हैं ट्रांसफॉर्मर. ट्रांसफॉर्मर कभी सुर्खियों में नहीं रहते, लेकिन हर नई पावर लाइन, हर नया उद्योग और हर नया शहर इन्हीं पर चलता है.

अब जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, तो पावर सेक्टर में बड़े निवेश हो रहे हैं. इसी के साथ ट्रांसफॉर्मर सेक्टर एक लंबे ग्रोथ साइकल की शुरुआत में खड़ा है. इसका सीधा फायदा कुछ चुनिंदा ट्रांसफॉर्मर कंपनियों को मिला है, जिनके शेयरों ने शानदार रिटर्न दिए हैं.

क्यों चमक रहा है ट्रांसफॉर्मर सेक्टर

भारत में रिन्यूएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन नेटवर्क, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर भारी निवेश हो रहा है. इन सभी के लिए बड़े पैमाने पर ट्रांसफॉर्मर की जरूरत पड़ती है. सरकार और प्राइवेट कंपनियां बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से अपग्रेड कर रही हैं. इसी वजह से ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है और शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स (Voltemp Transformers)

  • कंपनी ने बीते 5 साल में करीब 512% का शानदार रिटर्न दिया है.

वोल्टैम्प भारत की पुरानी और भरोसेमंद ट्रांसफॉर्मर कंपनियों में से एक है. यह कंपनी पावर, स्टील, सीमेंट, ऑयल एंड गैस, डेटा सेंटर और ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टरों के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी के प्लांट गुजरात में हैं और इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लगातार बढ़ी है. बड़े-बड़े इंजीनियरिंग और पावर प्रोजेक्ट्स में वोल्टैम्प के ट्रांसफॉर्मर इस्तेमाल होते हैं. हाल के वर्षों में कंपनी ने नई फैक्ट्री और आधुनिक टेस्टिंग सिस्टम लगाए हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions)

  • कंपनी ने बीते 5 साल में करीब 1396% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

सीजी पावर भारत की सबसे पुरानी इलेक्ट्रिकल कंपनियों में गिनी जाती है. इसका कारोबार पावर सिस्टम और इंडस्ट्रियल सिस्टम दोनों में फैला है. बिजली वितरण, ट्रांसमिशन और इंडस्ट्री के लिए इसके प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है. कंपनी का मजबूत ब्रांड नाम और लंबा अनुभव इसे इस सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाता है.

भारत बिजली (Bharat Bijlee)

  • कंपनी ने बीते 5 साल में करीब 524% का मजबूत रिटर्न दिया है.

भारत बिजली एक मल्टी-प्रोडक्ट इलेक्ट्रिकल कंपनी है. यह ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ मोटर, ड्राइव और ऑटोमेशन सिस्टम भी बनाती है. कंपनी ने समय-समय पर अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाई है और नई टेक्नोलॉजी अपनाई है. हाल के वर्षों में इसके इंडस्ट्रियल और पावर प्रोजेक्ट्स से कारोबार को मजबूती मिली है.

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (Transformers and Rectifiers India)

  • कंपनी ने बीते 5 साल में करीब 3,020% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

यह कंपनी पावर ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और खास किस्म के ट्रांसफॉर्मर बनाने में माहिर है. रेलवे, सोलर और हाई-वोल्टेज प्रोजेक्ट्स के लिए इसके प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है. कंपनी ने 400 केवी और उससे ऊपर के ट्रांसफॉर्मर बनाकर अपनी तकनीकी ताकत साबित की है. हाल के टेस्ट और ऑर्डर्स ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Trendlyne

इसे भी पढ़ें- 2026 में भागने को तैयार ये 2 शेयर! ऑयल एंड गैस सेक्टर में मची हलचल, आ सकता है ब्रेकआउट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.