Adani Group को बड़ी राहत! ट्रंप ने यूएस फॉरेन करप्शन एक्ट का अनुपालन रोका; शेयरों में तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के एक फैसले से Adani Group को बड़ी राहत मिली है. ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी US Foreign Corruption Act के अनुपालन को रोक दिया है. इस फैसले के बाद मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी आई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी कर US Foreign Corruption Act के अनुपालन को रोक दिया. अमेरिका में हुए इस फैसले का असर मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिला. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस में मंगलवार को 1.26 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा अडानी पावर के शेयरों में भी तेजी देखी गई.
यूएस फॉरेन करप्शन एक्ट (US FCA) असल में वही कानून है, जिसके चलते अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया. ट्रंप ने चुनावी रैलियों के दौरान ही इस कानून को अमेरिकी कंपनियों के विकास में बाधक बताते हुए कहा था कि वे सत्ता में आते ही इस कानून के अनुपालन को रोक देंगे. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक ट्रंप ने सोमवार को इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश जारी किया है.
क्या है यूएस फॉरेन करप्शन एक्ट
US FCA को यूएस फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट (FCPA) भी कहा जाता है. अमेरिका में यह कानून 1977 में बनाया गया था. यह संघीय कानून अमेरिकी नागरिकों, संस्थाओं और कंपनियों को अपने हित या लाभ के लिए विदेशी सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने से प्रतिबंधित करता है.
ट्रंप ने क्या किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को FCPA के तहत कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही इस कानून के अनुपालन के लिए नए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही FCPA के तहत पिछली कार्रवाइयों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है.
व्हाइट हाउस ने जारी किया स्टेटमेंट
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया है कि 1977 में जबसे यह कानून बना है, अमेरिकी हितों को व्यवस्थित रूप से और लगातार प्रभावित कर रहा है. उचित सीमाओं से परे इसका दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है.
अडानी ग्रुप पर कार्रवाई बंद करने की मांग
ट्रंप के इस आदेश से पहले 6 अमेरिकी सांसदों ने अडानी ग्रुप पर डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) की तरफ से की जा रही कार्रवाई को बंद करने की मांग की है. अमेरिकी सांसद लांस गूडेन, पैट फालोन, माइक हैरिडोपोलोस, ब्रैंडन गिल, विलियम आर टिममन्स और ब्रायन बाबिन ने पाम बॉन्डी को लिखे खत में कहा गया है कि बाइडन प्रशासन के दौरान न्याय विभाग की तरफ से की गई यह कार्रवाई गुमराह करने वाली और भारत जैसे रणनीतिक सहयोगी के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली है.
अडानी ग्रुप को बड़ी राहत
ट्रंप के फैसले के बाद मंगलवार को भारतीय बाजार में अडानी समूह के शेयरों में भी एक्शन दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित चौतरफ बिकवाली के दौर में भी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में जोरदार तेजी आई. मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर प्राइस 1.32 फीसदी उछाल के साथ 2,321 रुपये रहा. इसके अलावा अडानी पावर के शेयर में भी तेजी रही. हालांकि, समूह की दूसरी कंपनियां बाजार के ट्रेंड के साथ लाल निशान में ही बंद हुईं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Groww ने छोटे निवेशकों को दिया झटका, ब्रोकरेज फीस में 150% की बढ़ोतरी, जान लें नया फीस स्ट्रक्चर

अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, IndiGo, Nalco समेत इन रेलवे स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, दिख सकता है एक्शन!

NTPC Green Energy Q4 Results: नेट प्रॉफिट 188 फीसदी बढ़ा, शेयर प्राइस में दिख सकता है एक्शन!
