जीरो कर्ज और मजबूत फंडामेंटल, अंडरवैल्यू ट्रेड कर रहे हैं ये 3 केमिकल स्टॉक्स, नए साल में रखें नजर

केमिकल सेक्टर में Sumitomo Chemical India, PI Industries और Atul Ltd ऐसे तीन स्टॉक्स हैं जो मजबूत फंडामेंटल के बावजूद आकर्षक वैल्यूएशन पर दिखते हैं. ये तीनों कंपनियां कर्ज मुक्त हैं और इनका ROE और ROCE बेहतर है. 2026 के नजरिये से ये स्टॉक्स निवेशकों की वॉचलिस्ट में रह सकते हैं.

ये तीनों कंपनियां कर्ज मुक्त हैं और इनका ROE और ROCE बेहतर है. Image Credit: money9live

Undervalued Chemical Stocks: अगर आप 2026 के लिए मजबूत और भरोसेमंद स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो केमिकल सेक्टर आपके लिए दिलचस्प मौका दे सकता है. बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के बावजूद कुछ केमिकल कंपनियां अब भी अंडरवैल्यूड नजर आ रही हैं. कर्ज से मुक्त बैलेंस शीट, बेहतर ROE और ROCE वाले ये स्टॉक्स लॉन्ग टर्म निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. ऐसे में अपनी वॉचलिस्ट में इन चुनिंदा केमिकल शेयरों को शामिल करना समझदारी हो सकता है.

Sumitomo Chemical India

Sumitomo Chemical India एग्रो केमिकल और क्रॉप प्रोटेक्शन से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है और इसका ROE करीब 17.5 फीसदी है. Q2 FY26 में मौसम की वजह से बिक्री पर असर पड़ा, लेकिन इसके प्रमुख ब्रांड और नए प्रोडक्ट्स की मांग बनी रही. कंपनी बैकवर्ड इंटीग्रेशन और नए प्लांट पर काम कर रही है. रबी सीजन से आगे ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है. 15 दिसंबर को इसके शेयर 445 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पैरामीटरआंकड़ा
EPS10.9
Debt to Equity Ratio0.0
Dividend Yield0.3 प्रतिशत
ROE17.50 प्रतिशत
ROCE23.70 प्रतिशत
Market Cap2.26 लाख करोड रुपये
Face Value10 रुपये

PI Industries

PI Industries देश की बड़ी एग्रो केमिकल कंपनियों में शामिल है. कंपनी रिसर्च और नए मॉलिक्यूल्स पर मजबूत फोकस रखती है. यह भी कर्ज मुक्त कंपनी है और इसका ROCE 21 फीसदी से ज्यादा है. Q2 FY26 में बारिश और रेगुलेटरी कारणों से बिक्री घटी, लेकिन आने वाले समय में 8 से 10 नए प्रोडक्ट लॉन्च की योजना है. मजबूत कैश फ्लो इसे स्थिर बनाता है.15 दिसंबर को इसके शेयर 3245 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पैरामीटरआंकड़ा
EPS99.3
Debt to Equity Ratio0.0
Dividend Yield0.5 प्रतिशत
ROE16.3 प्रतिशत
ROCE21.5 प्रतिशत
Market Cap4.97 लाख करोड रुपये
Face Value1 रुपया

ये भी पढ़ें- डिविडेंड में सबकी बाप निकली ये 2 कंपनियां, डॉली खन्‍ना की हैं फेवरेट, क्‍या 2026 में बनेंगी कैश मशीन

Atul Ltd

Atul Ltd एक डाइवर्सिफाइड केमिकल कंपनी है, जो करीब 900 प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी कर्ज मुक्त है और इसका ROCE 12 फीसदी से ऊपर है. Q2 FY26 में कंपनी की बिक्री और मुनाफा दोनों बढ़े हैं. लिक्विड एपॉक्सी रेजिन पर एंटी डंपिंग ड्यूटी से कंपनी को फायदा मिल सकता है. आगे कंपनी विस्तार और नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है. 15 दिसंबर को इसके शेयर 5850 रुपये पर बंद हुए.

Valuations of Atul Ltd

EPSRs 188.2
Debt to Equity Ratio0.0
Dividend yield0.4
ROE %8.9
Market CapRs 171,927 m
Face Value10.0
ROCE %12.4

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न