Dividend Stock: डिविडेंड को लेकर वेदांता के बोर्ड की 18 जून को बैठक, जानें रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता को 7.09 फीसदी के डिविडेंड यील्ड के साथ बाजार में सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले शेयरों में से एक माना जाता है. पिछले 12 महीनों में कुल डिविडेंड भुगतान 46 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया है.

Vedanta Dividend: देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने पहले इंटरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए 18 जून को मीटिंग की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार, 24 जून तक के शेयरधारक घोषित किसी भी डिविडेंड के लिए पात्र होंगे. मुंबई हेडक्वार्टर वाली डायवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्सेज की दिग्गज कंपनी वेदांता के पास शेयरधारक रिटर्न का एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है. अकेले वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने टरिम डिविडेंड के माध्यम से प्रति शेयर 35 रुपये बांटे हैं, जिसमें मई 2024 में 11 रुपये, अगस्त 2024 में 4 रुपये, सितंबर 2024 में 20 रुपये और दिसंबर 2024 में 8.50 रुपये का चौथा डिविडेंड शामिल है.
12 महीने में डिविडेंड
पिछले 12 महीनों में कुल डिविडेंड भुगतान 46 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो इसके शेयर प्राइस को देखते हुए लगभग 9 फीसदी से 11 फीसदी रहा. वेदांता दुनिया की सबसे बड़ी मेटल और माइनिंग कंपनियों में से एक है, जो जिंक, एल्यूमीनियम, तांबा, लौह अयस्क, ऑयल एंड गैस और बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
यह हिंदुस्तान जिंक, बाल्को, स्टरलाइट कॉपर, स्टरलाइट एनर्जी और केयर्न इंडिया जैसे प्रमुख व्यवसायों का संचालन करती है. वित्त वर्ष 24 तक वेदांता का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 41,217 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 3,483 करोड़ रुपये था.
वेदांता के लगातार इंटरिम डिविडेंड इसके मेटल और माइनिंग ऑपरेशन से मजबूत कैश फ्लो और मजबूत इनकम आउटलुक दर्शाते हैं. अंतरिम भुगतान की घोषणा करने के लिए बोर्ड आमतौर पर मिड-ईयर और वर्ष के अंत में बैठक करता है. आगामी 18 जून की बैठक इस स्थापित रणनीति के अनुरूप है.
डिविडेंड का जोरदार रिकॉर्ड
अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता को 7.09 फीसदी के डिविडेंड यील्ड के साथ बाजार में सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले शेयरों में से एक माना जाता है. वेदांता के शेयरों शुक्रवार को 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 458.35 रुपये पर बंद हुए.
Latest Stories

560 करोड़ रुपये का आर्डर बुक, 67 फीसदी बढ़ोतरी का ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, जानें कंपनी में क्या है खास

इधर हुआ MOU साइन, उधर शेयर 12% उछले; इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 708% रिटर्न, देखें फंडामेंटल

Waaree Renewables को मिला ₹1252 करोड़ का ठेका, शेयरों ने भरा फर्राटा, जानें कब तक पूरा करना होगा ऑर्डर
