क्या वोडाफोन-आइडिया होगा रिकवर? 5G को लेकर आई बड़ी खबर

वोडाफोन आइडिया को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है. दरअसल अब इस शेयर में 5G को लेकर खबर आ रही है. आइए पूरी खबर जानते हैं.

वोडाफोन-आइडिया Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बीते कुछ दिन वोडाफोन आइडिया के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. कुछ न कुछ खबरों ने इसके शेयरों का हाल बिगाड़ दिया था. तभी से इस शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है. पिछले 2 महीने में 50 फीसदी टूटता नजर आया है. अब इस शेयर में 5G को लेकर खबर आ रही है. जिससे फिर इस शेयर में चर्चा तेज हो गई है. आइए पूरी खबर जानते हैं.

क्या है पूरी खबर?

दरअसल, खबर आ रही है कि वोडाफोन आइडिया दिसंबर में अपना 5G लांच कर सकती है. जिसे दिल्ली और मुम्बई से शुरु किया जाएगा. वोडाफोन आइडिया ने यह भी बताया कि जो ग्राहक इसके BSNL में चले गए थे वो वापस आने चालू हो गए हैं. जिसके बाद इस शेयर के लेकर चर्चा तेज हो गई है. साथ ही दूरसंचार विभाग (DOT) फाइनेंस मिनिस्ट्री और सरकार से बात कर रही है कि इन्हें बैंक गारंटी में कुछ राहत दी जाए.

2 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा टूटा Vodafone Idea का शेयर

Vodafone Idea शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 9.09 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिख रहा है. शेयर में आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 1.19 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं एक महीने में 31 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. बीते 2 महीने में इस काउंटर में 50 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है. 28 फरवरी 2024 को शेयर ने 19.18 रुपये का हाई बनाया था.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

क्या कहता है कंपनी का टेक्निकल?

अगर Vodafone Idea के शेयर के टेक्निकल देखें तो स्टॉक अपने 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA ) को ध्वस्त कर नीचे कारोबार कर रहा है. 28 फरवरी 2024 को शेयर ने 19.18 रुपये का हाई बनाया था. जिसके बाद से शेयर में गिरावट नजर आ रही है. हालांकि शेयर ने 200 दिन के मूविंग एवरेज 15,12 रुपये पर सपोर्ट लिया. जिसके बाद से शेयर ने थोड़ी तेजी दिखाई. लेकिन ज्यदा समय तक होल्ड नहीं कर सका. शेयर का एक सपोर्ट 9.11 रुपये का है. अगर शेयर यहां से बाउंस बैक करता है तो ठीक है नहीं तो शेयर अपने मजबूत सपोर्ट जोन 6.59 से 7.11 रुपये के बीच जाता दिख सकता है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 70 के आस-पास का है. इसका मतलब है कि शेयर ओवरबॉट जोन में नहीं है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.