Suzlon के शेयर में क्या करें? अभी करेंगे खरीदारी तो मुनाफे के लिए कितना करना होगा इंतजार; जानें- एक्सपर्ट की सलाह

Suzlon Share Target Price: पिछले पांच साल 1500 से अधिक की उछाल हासिल करने वाला शेयर फिलहाल एक जोन में फंसा हुआ, जिसकी वजह से निवेशक चिंतित हैं कि आखिर वे इस शेयर में क्या करें, क्योंकि यह स्टॉक काफी पॉपुलर रहा है. अगर आप सुजलॉन में खरीदारी करने की सोच रहे हैं या फिर उछाल की आस लगाए बैठे हैं, तो आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है.

सुजलॉन एनर्जी शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Suzlon Share Target Price: ग्रीन एनर्जी की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 2025 में अब तक यह शेयर 17 फीसदी से अधिक टूट चुका है. हालांकि, कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अच्छा रहा था, लेकिन शेयर की कीमत पर इसका असर नहीं दिखा और ये लगातार गिरावट के जोन में रहा. पिछले पांच साल 1500 से अधिक की उछाल हासिल करने वाला शेयर फिलहाल एक जोन में फंसा हुआ, जिसकी वजह से निवेशक चिंतित हैं कि आखिर वे इस शेयर में क्या करें, क्योंकि यह स्टॉक काफी पॉपुलर रहा है. अगर आप सुजलॉन में खरीदारी करने की सोच रहे हैं या फिर उछाल की आस लगाए बैठे हैं, तो आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

सुजलॉन एनर्जी के शेयर फिलहाल 54.17 रुपये पर हैं. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 74.30 रुपये है और लो लेवल 46.15 रुपये है. पिछले एक महीने में स्टॉक में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

क्या खरीदारी का है समय?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने सुजलॉन के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि सुजलॉन के शेयर नई खरीदारी के जोन में तो हैं, लेकिन समस्या यह है कि टाइमवाइज करेक्शन पूरा नहीं हुआ है. इसलिए यहां से प्राइस के आधार पर शेयर बहुत नीचे जाता हुआ तो नजर नहीं आ रहा है. 52-52 रुपये का लो प्वाइंट था. स्टॉक अपना गैप भी भर चुका है. लेकिन फिलहाल टाइमवाइज करेक्शन खत्म नहीं हुआ है. अगर आपके पास एक से डेढ़ साल का समय है, तो सुजलॉन में मौजूदा लेवल पर नई खरीदारी कर सकते हैं. आपको धैर्य बनाए रखना होगा, क्योंकि अगले दो-तीन स्टॉक बेस बिल्डिंग में जाएगा. अगले दो-तीन महीने स्टॉक में कुछ बड़ा होते हुए नजर नहीं आ रहा है.

सुजलॉन का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 7.28 फीसदी बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 302.29 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही के लिए नेट रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के 2,016 करोड़ रुपये से 54.61 फीसदी बढ़कर 3,117 करोड़ रुपये हो गया था.

तिमाही के लिए एबिटा (EBITDA) साल-दर-साल 370 करोड़ रुपये से बढ़कर 599 करोड़ रुपये हो गया, जो मजबूत डिलीवरी के कारण साल-दर-साल 62 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. एबिटा मार्जिन साल-दर-साल 18.4 फीसदी से बढ़कर 19.2 फीसदी रहा.

कंपनी के पास कितना कैश?

सुजलॉन एनर्जी ने बताया था कि उसने पहली तिमाही में सबसे अधिक 444 मेगावाट की डिलीवरी हासिल की. ​​कंपनी ने कहा कि डब्ल्यूटीजी कारोबार ने अनुकूल कार्यक्षेत्र और ग्राहक मिश्रण के साथ अच्छा योगदान मार्जिन बनाए रखा. 5.7 गीगावाट का ऑर्डरबुक अब तक का सबसे अधिक और अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड था. सुजलॉन एनर्जी ने कहा था कि पिछली 10 तिमाहियों से उसके ऑर्डरबुक में लगातार वृद्धि देखी गई और 30 जून तक उसकी नेट कैश पोजीशन 1,620 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: 15 फीसदी रह जाएगा अमेरिकी टैरिफ! भारत-अमेरिका के बीच बड़ी ट्रेड डील की तैयारी; PM मोदी और ट्रंप लगाएंगे मुहर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें