इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक पर ना के बराबर कर्ज, 5 साल में दिया 3500% तक रिटर्न, दाम ₹14 से भी कम
दुनिया अब कोयला, पेट्रोल और डीजल से हटकर सोलर, विंड और हाइड्रो जैसी ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ रही है. इस बदलाव से ग्रीन एनर्जी कंपनियों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. कम कर्ज वाली ये कंपनियां वित्तीय रूप से मजबूत हैं और निवेशकों के लिए आकर्षक हैं, जो स्वच्छ पर्यावरण और मुनाफा दोनों चाहते हैं.

5 Debt Free Green energy stocks: दुनिया अब कोयला, पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से हटकर सोलर, विंड और हाइड्रो जैसे ग्रीन एनर्जी स्रोतों की ओर बढ़ रही है. इस बदलाव के साथ, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इन कंपनियों के शेयर उन निवेशकों के लिए आकर्षक हैं जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक विकास भी चाहते हैं. कम कर्ज वाली कंपनियां वित्तीय रूप से अधिक स्थिर होती हैं और बाजार की उतार-चढ़ाव में भी मजबूती से टिक सकती हैं. इस रिपोर्ट में पांच ऐसी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के बारे में बताया गया है, जिनका कर्ज ना के बराबर है.
Inox Green Energy Services Limited
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड विंड एनर्जी सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है, जो पवन चक्कियों का ऑपरेशन और रखरखाव करती है. यह सिर्फ भारत में ही नहीं इसका कारोबार विदेशों तक फैला है. इसका मार्केट कैप 9667 करोड़ रुपये है. इसका डेट-इक्विटी रेश्यो (Debt-to-Equity Ratio) 0.09 है, जो बहुत कम है. मार्च 2025 में इसका कुल कर्ज 181 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2020 में 1,085 करोड़ रुपये से बहुत कम हो गया है. 21 अक्टूबर को इसके शेयर में 1 फीसदी का उछाल आया है. इस तेजी के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 263.40 रुपये हो गई. 5 साल में इसके स्टॉक 339 फीसदी उछले हैं.

Waaree Energies Limited
वारी एनर्जीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में से एक है. यह सौर पैनल, इनवर्टर और अन्य सौर सॉल्यूशंस प्रदान करती है. इसका मार्केट कैप 1,01,107 करोड़ रुपये है. इसका डेट-इक्विटी रेश्यो (Debt-to-Equity Ratio) 0.26 है. मार्च 2025 में इसका कर्ज 1,199 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2020 में 157 करोड़ से बढ़ा है. कल के बाजार बंद के दौरान इसके शेयर की कीमत 3514.30 रुपये था. ये अक्टूबर 2024 में बाजार में लिस्ट हुई तब से अब तक इसके शेयर में 40 फीसदी से अधिक का उछाल आया है.

KPI Green Energy Limited
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सोलर और विंड एनर्जी से बिजली बनाती है. यह सोलर पार्क और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट में काम करती है. इसका मार्केट कैप 9966 करोड़ रुपये है. इसका डेट-इक्विटी रेश्यो 0.6 है. मार्च 2025 में इसका कर्ज 1,475 करोड़ था, जो मार्च 2020 में 139 करोड़ से बढ़ा है. लेकिन इसकी रिजर्व अमाउंट भी मार्च 2020 के 80 करोड़ से मार्च 2025 में 2,325 करोड़ हो गई है. कल बाजार बंद होने तक इसके शेयर की कीमत 505.10 रुपये था. रिटर्न के मोर्चे पर कंपनी का परफोरमेंस जबरदस्त रहा है. पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर लगभग 3500 फीसदी चढ़ा है. यानी औसतन देखें तो 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर लगभग 35 लाख हो गई है.

Suzlon Energy Limited
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड भारत में विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. यह विंड एनर्जी के लिए डिजाइन, निर्माण और रखरखाव यानी PEC जैसे शॉल्यूशंस देती है. इसकी बाजार पूंजी 73,699 करोड़ रुपये है. इसका डेट-इक्विटी रेश्यो 0.05 है, जो बहुत कम है. मार्च 2025 में इसका कर्ज 323 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2020 में 13,210 करोड़ से बहुत कम हो गया है. अभी इसके शेयर की कीमत 54.18 रुपये है और पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 1900 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Orient Green Power Company Ltd
ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड भारत में सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट पर काम करती है. यह ग्रीन एनर्जी बनाकर कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद करती है. इसका मार्केट कैप 1546 करोड़ रुपये है. इसका डेट-इक्विटी रेश्यो 0.51 है. मार्च 2025 में इस पर 552 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो मार्च 2020 में 1,353 करोड़ से बहुत कम हो गया है. इसके शेयर की कीमत 13.16 रुपये है. 5 साल में इसके शेयर की कीमत में 757 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 कंपनियां, कर्ज ना के बराबर, दाम 75 से लेकर ₹3527 तक, Godrej लिस्ट में शामिल

Q2 Results में इन कंपनियों ने दिखाया जलवा, 1000% तक बढ़ा नेट प्रॉफिट; जानें कैसा है शेयर का हाल

क्या निफ्टी तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, छू लेगा ऑल टाइम हाई का आंकड़ा? इन फैक्टर्स से मिल रहे कल उछाल के संकेत
