Wipro के शेयरों के भाव हुए आधे, शेयरहोल्डर्स को मिलेगी सौगात
देश की जानी-मानी दिग्गज IT कंपनी WIPRO के शेयरों के भाव आज आधे हो गये है. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों के भाव आधे हो गए?
देश की जानी-मानी दिग्गज IT कंपनी WIPRO के शेयरों के भाव आज आधे हो गये है. मतलब आज विप्रो के शेयर आधे भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयर आज (खबर लिखते वक्त तक) 289 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. कल इसके शेयरों का भाव 584.55 रुपये था. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों के भाव आधे हो गए?
Wipro के शेयरों का भाव आधा क्यों हुआ?
दरअसल, विप्रो ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था. इसका अर्थ है कि हर शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर फ्री मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए 3 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी.
सबसे ज्यादा बोनस देने वाली कंपनी बनी विप्रो
एक्सचेंज के मुताबिक कंपनी अब तक 14 बार बोनस शेयर दे चुकी हैं. जिसके बाद ऐसा करने वाली पहली विप्रो पहली कंपनी बन चुकी है. विप्रो ने 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019 और 2024 में शेयरधारकों को बोनस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- पहले बनाया 1 लाख को 13 लाख, अब ये सरकारी कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, जानें रिकॉर्ड डेट
Wipro के शेयरों का प्रदर्शन
विप्रो के शेयर खबर लिखने वक्त तक 289.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते 1 महीने में 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में 40 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. लंबे अवधि 5 साल में इस काउंटर ने 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. कल इसके शेयर बाजार बंद होने के बाद 584.55 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.
क्या करती है कंपनी?
विप्रो लिमिटेड एक ग्लोबल प्रौद्योगिकी (IT), परामर्श, और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज (BPS) मुहैया कराने वाली कंपनी है. यह ग्लोबल IT सेवाओं के क्षेत्र में भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है. इससे पहले TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज), इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories
52-Week Low के पास ट्रेड कर रहे ये स्टॉक, लेकिन फंडामेंटल्स हैं मजबूत; रख सकते हैं रडार पर
Market Outlook 7 Nov: 20 DEMA के नीचे फिसला Nifty, 25500 पर अहम सपोर्ट, क्या है एक्सपर्ट की राय
Infosys ने ₹18000 करोड़ बायबैक के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा; 22% प्रीमियम दे रही कंपनी
