घाटे से फायदे में पहुंची रिलायंस पावर, शेयर ने भरी उड़ान, कर्ज में आई भारी कमी!
6 फरवरी के कारोबार में Reliance Power के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर में आज 9 फीसदी की तेजी देखी गई. बीते दिन कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. जिसके बाद निवेशकों की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

Reliance Power share price today: रिलायंस पावर के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के Q3 नतीजे जारी होने के बाद शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई. बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे, जिसका पॉजिटिव असर गुरुवार सुबह के कारोबार में देखने को मिला. गुरुवार को BSE पर रिलायंस पावर का शेयर 41.38 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद भाव 39.89 रुपये से 3 फीसदी ज्यादा था. इसके बाद शेयर की कीमत बढ़कर 43.69 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया, जो करीब 9 फीसदी की बढ़त है.
रिलायंस पावर के Q3 नतीजे
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,136.75 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाने वाली रिलायंस पावर ने इस बार दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 41.95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह कंपनी के लिए एक बड़ा सुधार है. कुल आय पिछले साल के 1,998.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई. कुल खर्च पिछले साल ₹3,167.49 करोड़ था, जो अब घटकर 2,109.56 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही EBITDA 492 करोड़ रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- बाहुबली हैं ये 11 म्यूचुअल फंड, गिरावट के दौर में भी 25 फीसदी तक का रिटर्न
कर्ज में आई कमी
रिलायंस पावर ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए कर्ज में भारी कमी की है. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों में कुल 4,217 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है. साथ ही कंपनी का Debt-to-Equity Ratio वित्त वर्ष 2024 में 1.61:1 था, जो अब तीसरी तिमाही में घटकर 0.86:1 रह गया है. यह इंडस्ट्री में सबसे कम कर्ज अनुपात में से एक है, जो कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत बनाता है.
Reliance Power के शेयरों का प्रदर्शन
6 फरवरी ( 10 बजकर 26 मिनट पर ) को Reliance Power के शेयरों का भाव 43.78 रुपये था. शेयर बीते एक महीने में 1.98 फीसदी की तेजी रही है. वहीं एक साल में 67 फीसदी की तेजी और 5 साल में 2,600 फीसदी की तेजी रही है. एक साल के रेंज में शेयर ने 19.40 रुपये का लो और 53.64 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी
Latest Stories

इस डिफेंस स्टॉक में शानदार रैली, कंपनी ने कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, जानें क्या कहता है रेटिंग?

अक्षय तृतीया के दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, ज्वेलरी स्टॉक लुढ़के

T+0 सेटलमेंट पर SEBI का बड़ा फैसला, 7 महीने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 नवंबर 2025 से होगी शुरुआत
