क्रिकेट के बाद यहां गेम खेल रहे हैं सचिन तेंदुलकर, लगा दिए करोड़ों रुपये; इन पांच पर खेला दांव

क्रिकेट की दुनिया में तो मास्टर ब्लास्टर धुरंधर हैं ही, स्टार्टअप की दुनिया में भी कुछ कम नहीं हैं. सचिन तेंदुलकर ने कई ऐसे स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है, जहां से उन्हें हर साल करोड़ों रुपये का मुनाफा होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने किन पांच स्टार्टअप्स में निवेश किया है.

सचिन तेंदुलकर Image Credit: GettyImages-2160882392

Sachin Tendulkar’s Startup: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अब बिजनेस की पिच पर भी खूब रन बना रहे हैं. अपने खेल करियर में जो भरोसा उन्होंने कमाया, अब उसी भरोसे के दम पर वो स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि सचिन सिर्फ पैसा ही नहीं लगा रहे, बल्कि अपने नाम और अनुभव से भी ब्रांड्स को आगे बढ़ा रहे हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 भारतीय स्टार्टअप्स के बारे में, जिनमें तेंदुलकर ने निवेश किया है.

जेटसिंथेसिस (JetSynthesys)

सचिन तेंदुलकर ने साल 2021 में JetSynthesys में निवेश किया था. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के मोबाइल गेमिंग और फैन एंगेजमेंट को बढ़ावा देने वाले प्रयासों का समर्थन किया. टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने जेटसिंथेसिस में 20 लाख डॉलर यानी करीब 16.3 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर इस कंपनी के शेयरधारकों में शामिल हो गए. इस कंपनी ने ‘Sachin Saga Cricket Champions’ नाम का पॉपुलर मोबाइल गेम बनाया है. साथ ही, तेंदुलकर का ऑफिशियल ऐप 100MB भी इसी कंपनी का है. यानी सचिन अब गेमिंग की दुनिया में भी हिट हैं.

Spinny

साल 2021 में तेंदुलकर ने Spinny में निवेश किया और इसके ब्रांड एंबेसडर भी बने. ये कंपनी सेकंड हैंड कार खरीदने-बेचने का प्लेटफॉर्म है. सचिन का साथ मिलते ही इस ब्रांड को तेजी से ग्रोथ मिली. उन्होंने एक ऐड में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ भी काम किया है.

Kissht

दिसंबर 2024 में सचिन ने फिनटेक स्टार्टअप Kissht में निवेश किया और इसके ब्रांड एंबेसडर बने. ये स्टार्टअप लोगों को बिना कागजी झंझट के डिजिटल लोन मुहैया कराता है. इस कदम से सचिन ने ये दिखाया कि वो फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को लेकर भी गंभीर हैं.

Smartron

सचिन ने Smartron नाम की कंपनी में 2016 में ही निवेश कर दिया था, जब स्मार्ट डिवाइस इंडस्ट्री भारत में नई थी. ये कंपनी स्मार्ट होम और वियरेबल डिवाइस बनाती है. सचिन इसके शुरुआती इन्वेस्टर और गाइडिंग ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.

स्मैश एंटरटेनमेंट (Smaaash Entertainment)

Smaaash एक ऐसी कंपनी है जो वर्चुअल खेल को रियलिटी के जरिए दर्शकों तक पहुंचाती है यानी ऐसा महसूस होगा जैसे आप पिच पर वास्तविक रूप से खेल रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी में साल 2013 में ही निवेश कर दिया था. कोविड के बाद जब रायपुर और विजयवाड़ा जैसे शहरों में इसके एंटरटेनमेंट सेंटर दोबारा खुलने लगे, तो ब्रांड की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला। यानी, सचिन का यह शुरुआती निवेश अब उन्हें अच्छे रिजल्ट दे रहा है, खासकर एक्सपीरियंस-बेस्ड गेमिंग के मामले में.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से बदलेगा ग्लोबल ट्रेड, 10 फीसदी चार्ज अब न्यू नॉर्मल; जानें क्यों अधर में भारत-US ट्रेड डील