कौन हैं अरविंद केजरीवाल के दमाद, दुल्हन हर्षिता के साथ बनाया स्टार्टअप; इस अंदाज में देगा सर्विस
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के बंधन में बंध चुकी है. उन्होंने 18 अप्रैल को अपने कॉलेज के दोस्त संभव जैन से शादी की. Basil Health की शुरुआत Harshita ने की थी. इसे उन्होंने तब शरू किया था जब वे खुद अस्वस्थ खाने की आदतों से जूझना पड़ा.

Kejriwal Daughter Marriage: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के बंधन में बंध चुकी है. उन्होंने 18 अप्रैल को अपने कॉलेज के दोस्त संभव जैन से शादी की. यह शादी दिल्ली में कपूरथला हाउस में हुई. हर्षिता और संभव दोनों ने IIT दिल्ली से पढ़ाई की है. वहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वह रिश्ता प्यार में बदल गया. दोनों ने मिलकर एक हेल्थ से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी ‘Basil Health’ भी शुरू की है.
क्या है स्टार्टअप
Basil Health की शुरुआत Harshita ने की थी. इसे उन्होंने तब शरू किया था जब वे खुद अस्वस्थ खाने की आदतों से जूझना पड़ा. उनके पास इतना समय नहीं होता था कि वो अपने लिए रोज हेल्दी खाना बना सकें. इस वजह से उन्होंने कई बार बाहर का जंक फूड खाया. इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा. इसी निजी अनुभव से उन्हें यह आइडिया आया कि क्यों न एक ऐसी सर्विस बनाई जाए, जो लोगों को ऑटोमेशन के जरिए उनकी सेहत के अनुसार कस्टमाइज्ड हेल्दी खाना पहुंचाए. इस सोच से ही Basil Health की शुरुआत हुई.
कौन हैं संभव जैन
संभव जैन एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं. वे हर्षिता की तरह ही IIT दिल्ली से पढ़े हैं. हर्षिता और संभव की सगाई दिल्ली के शांगरी-ला एरोस होटल में हुई थी. ये एक 5 स्टार होटल है. शादी कपूरथला हाउस में परिवार और कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षिता और संभव का रिसेप्शन 20 अप्रैल को होने वाला है. इसमें और भी मेहमान शामिल होंगे.
केमिकल इंजीनियरिंग में किया ग्रेजुएशन
हर्षिता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी हैं. उनका एक छोटा भाई पुलकित केजरीवाल है. वे अभी IIT दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. साल 2018 में पढ़ाई पूरी करने के बाद Boston Consulting Group (BCG) में जॉब की थी.
Latest Stories

प्ले स्कूल खोलने का मौका, मात्र 15 लाख में फ्रेंचाइजी; इन शहरों में बना सकेंगे बचपन स्कूल

क्या है मुद्रा योजना कैसे मिलेगा लोन, जानें पूरा प्रॉसेस; इन 4 की कहानी बदल सकती है आपकी किस्मत

Shark Tank के अमन गुप्ता समेत इन शार्क्स पर भड़के पीयूष गोयल, जानें क्या है पूरा मामला
