सितंबर में लॉन्च होगी iPhone SE 4 मॉडल! जानिए कीमत से लेकर फीचर्स, क्या होगा खास
कब होगी iPhone SE 4 लॉन्च? कीमत से लेकर फीचर तक, जानें पूरी जानकारी.
9 सितंबर को Apple अपने ग्लोटाइम इवेंट में iPhone की अगली सीरीज iPhone 16 लॉन्च करने वाली है. एप्पल iPhone 16 के साथ कंपनी कई दूसरे गैजैट्स भी लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में एप्पल वॉच अल्ट्रा 3, एप्पल वॉच सीरीज 10, एप्पल iPad मिनी 7, एप्पल वॉच SE 3 और AirPods 4 लॉन्च होने वाले हैं.
कब लॉन्च होगी iPhone SE 4?
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के अपग्रेड किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के स्टॉक खत्म हो रहे हैं जिसमें iPhone SE 3 भी शामिल है. आपको बता दें कि iPhone SE सीरीज एप्पल की किफायती मॉडल्स में एक है. लेकिन सवाल ये है कि क्या एप्पल 9 सितंबर को लॉन्च हो रहे प्रीमियम प्रोडक्ट्स के साथ iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है. एंड्रायड अथॉरिटी की रिपोर्ट की माने को एप्पल जल्द ही iPhone SE 4 लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसकी उम्मीद काफी कम है कि वो लॉन्चिंग सितंबर में हो. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ऐसा शायद ही करेगी. एप्पल अपने iPhone SE 4 को अगले साल के मार्च या अप्रैल महीने में ग्लोबली लॉन्च कर सकती है.
Apple iPhone SE 4 में क्या हो सकता है खास?
टिप्सटर आइस यूनिवर्स के मुताबिक iPhone SE 4 बेहतर कैमरा अपडेट के साथ आ सकता है. iPhone SE 3 की तुलना में जहां 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया था, iPhone SE 4 इस बार 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा. वहीं डिस्प्ले साइज में भी वृद्धि के कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले मॉडल में जहां 4.7 इंच की स्क्रीन थी वहीं 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ iPhone SE 4 में 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है.
कीमत और वेरिएंट
वेरिएंट्स की बात करें तो iPhone SE 4 6 जीबी और 8 जीबी के विकल्प में मौजूद होगा मोबाइल में एल्युमिनियम फ्रेम के साथ फेस आईडी ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट भी मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone SE 4 में यूजर को यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है. वहीं बाद अगर कीमत की करें तो अनुमानित है कि iPhone SE 4 तकरीबन 42,000 रुपये से लेकर 46,000 रुपये तक की हो सकती है.