नए साल में BSNL का तोहफा! पेश किए दो सस्ते प्लान, 3 महीने तक रोज मिलेगा 3GB डाटा
BSNL ने नए साल के मौके पर अपने यूजर्स के लिए दो दमदार और सस्ते प्लान की पेशकश की है. इसमें यूजर्स को हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 100 SMS रोजाना जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन नए प्लान के बारे में.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल के मौके पर अपने प्रीपेड यूजर्स को दो सस्ते प्लान का तोहफा दिया है. इसमें यूजर्स को फ्री SMS, फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा के साथ कई दूसरे फायदे मिलेंगे. इन प्लान के साथ यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी का विकल्प भी मिलेगा.
ऐसे समय में जब दूसरी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान को लगातार महंगा कर रही हैं, BSNL अपने नए प्लान से बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकता है. ये दोनों प्लान 628 रुपये और 215 रुपये के है. आइए इन प्लान के बारे में आपको बताते हैं.
628 रुपये का प्लान
BSNL के 628 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें ग्राहकों को रोजाना 3 GB डाटा मिलेगी. इसके साथ ही यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर दिन की सुविधा भी मिलेगी. यानी 628 रुपये खर्च कर के ग्राहक तकरीबन 3 महीने तक तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
215 रुपये का प्लान
628 रुपये के अलावा BSNL ने 30 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान भी पेश किया है. इसमें ग्राहकों को एक महीने (30 दिन) तक रोजाना 2GB का डाटा मिलेगा. साथ ही फ्री वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. इन सभी बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को जिंग म्यूजिक, वॉव एंटरटेनमेंट और BSNL ट्यून जैसे कई फायदे मिलते हैं.
BSNL का मार्केट शेयर
मौजूदा समय में भारत के टेलीकॉम सेक्टर में मुख्य रूप से 4 कंपनियां हैं. जियो, एयरटेल, वी और BSNL. BSNL के मार्केट शेयर की बात करें तो सितंबर महीने में कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हुई है. अगस्त की तुलना में सितंबर में कंपनी का मार्केट शेयर 7.84 फीसदी से बढ़कर 7.98 फीसदी हो गया. सरकार ने BSNL के मार्केट शेयर के टारगेट को 25 फीसदी तक बढ़ाने की बात कही है.
Latest Stories

Vivo T4R 5G vs Moto G86 Power 5G: 20,000 रुपये के अंदर कौन सा फोन है बेस्ट? जानें कहां मिल रहे हैं पैसा वसूल फीचर्स

Microsoft का बड़ा ऐलान, कबाड़ हो जाएंगे Windows 11 version; इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा सर्विस

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानें ठगी का Modus Operandi और ऐसे रहें सेफ
