ChatGPT को अब याद रहेगी पुरानी बातें, बेहतर हुई मेमोरी; ऑल्टमैन ने कहा, बनेगा ‘पर्सनल AI एजेंट’
ChatGPT का इस्तेमाल पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गया है. इसी तेजी से इसके फीचर्स में भी बदलाव किया जा रहा है. अब ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि चैटबॉट अब यूजर की पुरानी बातों को याद भी रख सकता है. इससे एआई का इस्तेमाल और भी बेहतर हो सकता है.

ChatGPT to remember old conversation: ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी बड़े स्तर पर होने लगा है. पिछले कुछ समय से AI लोगों के साथ खड़ा पाया जाता है. हर सवाल से लेकर उसके जवाब में लोग एआई का सहारा लेते हैं. कई लोग तो चैटजीपीटी से अपनी बातें भी करने लगे हैं. अब तक था कि ब्राउजर खोलिए, जीपीटी का इस्तेमाल करिए और विंडो क्लोज कर दीजिए. लेकिन जैटजीपीटी के सीईओ सैम अल्टमैन ने गुरुवार को बताया कि एआई टूल अब आपकी पुरानी बातों को याद भी रखेगा. जरूरत पड़ने पर पुराने चैट्स का रेफरेंस भी दे सकता है. यानी आसान भाषा में कहें तो OpenAI के मेमोरी को बेहतर कर दिया गया है. अब वह आपकी हर बात को याद तो रखेगा ही साथ ही वह उसका रेफरेंस भी आने वाले समय में दे सकता है.
क्या कहा अल्टमैन ने?
OpenAI ने कहा यूजर्स के साथ होने वाले चैट को और बेहतर करने के लिए इस नए फीचर को जोड़ा गया है. ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, यह एक शानदार फीचर है और यह कुछ ऐसी चीज की ओर इशारा कर रहा है जो काफी एक्साइटिंग है. उन्होंने कहा, इसकी मदद से एआई सिस्टम आपको और आपकी जिंदगी को और भी बेहतर तरह से जान सकेगा.
यह फीचर रोल-आउट होना शुरू हो चुका है. शुरुआत में चैटजीपीटी का यह फीचर केवल ChatGPT Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध था, अब इसे जल्द ही ChatGPT Plus यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा. OpenAI ने कहा कि एंटरप्राइज और एडु यूजर्स को इस सुविधा का एक्सेस अगले कुछ सप्ताह में मिलने लगेगा.
पर्सनल AI एजेंट
हालांकि, इसकी कोई जानकारी नहीं है कि ChatGPT के इस फीचर को फ्री यूजर के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा. इससे इतर, आल्टमैन ने इस नए फीचर को लेकर यह भी बताया कि EEA, UK, Switzerland, Norway, Iceland और Liechtenstein के यूजर के लिए यह फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है. मालूम हो कि चैटजीपीटी का यह मैमरी फीचर कोई नया नहीं है. इसे पिछले साल के सितंबर महीने में चैटजीपीटी फ्री, प्लस, टीम और एंटरप्राइजेज यूजर्स के लिए रोल-आउट किया गया था. हालांकि, अब इसमें कई बेहतरी की गई है.
पहले, किसी यूजर को लेकर याद रखने वाली चीजों में लिमिटेशन थी. लेकिन नए अनाउंसमेंट को लेकर अल्टमैन ने कहा कि अब चैटबॉट यूजर के सभी पुरानी बातचीत को याद रखेगा. हमारे लिए, यह आपका पर्सनल एआई एजेंट बनने कागर पर है. इससे इतर, जिन यूजर्स को यह फीचर मिलने लगा है, उन्हें ऑप्ट-आउट का भी विकल्प मिलता है. यानी वह चाहें तो इस फीचर को ऑफ कर सकते हैं. ऑफ करके वह यूजर टेंपर्री चैट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Latest Stories

ChatGPT और Gemini को मिलेगी बड़ी टिक्कर! Alibaba ने लॉन्च किया Qwen3 AI, 119 भाषाओंं का सपोर्ट

CMF Phone 2 Pro VS CMF Phone 1: परफॉर्मेंस, कैमरे, बैटरी के मामले में कौन बेहतर, जानें क्या है कीमत

Amazon ने लॉन्च किया अपना सैटेलाइट इंटरनेट, मस्क के स्टारलिंक को मिलेगी टक्कर?
