ऑनलाइन ‘डॉगी डील’ बनी मौत की वजह, OTP शेयर करने के बाद खाया जहर; इस जाल से रहें अलर्ट
ग्वालियर में एक महिला ऑनलाइन 'डॉगी डील' के चक्कर में ठगी का शिकार हो गई.व्हाट्सएप ग्रुप पर कुत्ता खरीदने के लालच में उसने OTP शेयर किया, जिसके बाद ठगों ने उसके खाते से ₹1.70 लाख उड़ा लिए.पैसे गंवाने के बाद महिला ने तनाव में जहर खा लिया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
Cyber fraud OTP scam: ग्वालियर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां साइबर फ्रॉड का शिकार हुई एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. महिला ने व्हाट्सएप पर कुत्ता खरीदने की डील की थी, लेकिन यह डील ठगों का जाल साबित हुई. ठगों ने उससे OTP शेयर करवाकर उसके बैंक खाते से 1.70 लाख रुपये निकाल लिए. पैसे गंवाने के बाद महिला ने तनाव में आकर जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका रीना प्रजापति ग्वालियर के मोती झील इलाके की रहने वाली थीं. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप ‘पेट हाउस’ पर एक कुत्ता खरीदने की डील की थी. ठगों ने उन्हें महज 5 हजार रुपये में कुत्ता देने का लालच दिया और बातचीत के दौरान OTP मांगा. रीना ने भरोसे में आकर OTP शेयर कर दिया, जिसके बाद ठगों ने उनके खाते से 1.70 लाख रुपये निकाल लिए.
पैसे गंवाने के बाद महिला ने खाया जहर
जब रीना को पता चला कि उनके पैसे ठगों ने निकाल लिए हैं, तो वह बेहद परेशान हो गईं. उन्होंने 10 जून को जहर खा लिया. परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पति राजेंद्र प्रजापति ने बाद में पुलिस को सूचना दी और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. रीना के मोबाइल और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह साइबर ठगी का मामला है और ठगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगी का नया तरीका, पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर युवक से ठगे 3.32 लाख; ऐसे किया खेल
साइबर ठगी से कैसे बचें?
इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. किसी भी अनजान नंबर या लिंक पर OTP शेयर न करें. अगर कोई ऑनलाइन डील ज्यादा सस्ती लगे, तो उस पर भरोसा न करें. साइबर क्राइम की शिकायत तुरंत पुलिस या हैल्पलाइन नंबर 1930 पर करें.
OTP फ्रॉड से कैसे बचें
- OTP किसी के साथ साझा न करें
- OTP को कभी भी कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया पर किसी के साथ शेयर न करें, even अगर सामने वाला खुद को बैंक, पुलिस या सरकारी अधिकारी बताए.
- अनजान कॉल या मैसेज से सतर्क रहें
- कोई भी आपको डरा-धमका कर या लालच देकर OTP मांगता है, तो तुरंत कॉल काटें और नंबर ब्लॉक करें.
- किसी भी लिंक पर क्लिक न करें
- अगर SMS या WhatsApp पर कोई लिंक आए और OTP मांगा जाए, तो उसे न खोलें. इससे फोन हैक हो सकता है.
- पेमेंट करते समय UPI ID और नंबर सावधानी से चेक करें
- गलत UPI ID पर पैसा भेजने या QR कोड स्कैन करने से पैसा सीधे फ्रॉड अकाउंट में जा सकता है.
- दो-चरणीय सत्यापन (Two-Factor Authentication) एक्टिव करें
- अपने बैंकिंग ऐप्स, Gmail, सोशल अकाउंट्स आदि पर यह सुरक्षा फीचर ज़रूर ऑन करें. इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा.
Latest Stories
आप भी हो सकते हैं शिकार, दिल्ली पुलिस ने खोला बिना OTP वाली साइबर ठगी का राज, 50 करोड़ के फ्रॉड में मास्टरमाइंड गिरफ्तार
डिजाइन देखो तो दिल खुश, परफॉर्मेंस देखो तो दिमाग! Motorola Edge 70 लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
