Instagram पर Reels हुई मिस? कोई बात नहीं! इंस्टा का Watch History फीचर करेगा मदद; जानें कैसे
Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया “Watch History” फीचर पेश किया है, जिससे अब पहले देखे गए Reels को दोबारा आसानी से देखा जा सकेगा. कंपनी के हेड एडम मोसेरी ने इस फीचर की घोषणा की है और बताया है कि इसका रोलआउट शुरू हो चुका है. इस फीचर के बारे में विस्तार से जानें.
Instagram Reels Watch History Feature: Instagram लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. अब कंपनी ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है जिसका नाम “Watch History” है. इसकी मदद से यूजर्स अपने पहले देखे गए Reels को दोबारा देख सकेंगे. यह अपडेट खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो किसी Reel को गलती से स्क्रॉल करके आगे बढ़ जाते थे और बाद में उसे दोबारा ढूंढ नहीं पाते थे.
इंस्टा हेड ने दी जानकारी
Instagram के हेड Adam Mosseri ने इस फीचर की घोषणा की है और बताया है कि इसका रोलआउट शुरू हो चुका है. यूजर्स को यह फीचर Instagram ऐप के नए वर्जन में देखने को मिल रहा है. कंपनी का उद्देश्य है कि यूजर्स को कंटेंट खोजने में आसानी हो और Reels देखने का एक्सपीरिएंस और भी स्मूथ बने.
Watch History फीचर क्या है?
यह नया फीचर यूजर्स को उनके देखे गए Reels का पूरा रिकॉर्ड देता है. यानी अब अगर आपने किसी Reel को देखा है लेकिन उसे लाइक या सेव नहीं किया, तब भी आप बाद में जाकर उसे अपने Watch History में ढूंढ सकते हैं. पहले, लोग किसी Reel को याद रखने के लिए उसे लाइक कर देते थे या खुद को शेयर करते थे, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं रहेगी. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने देखे गए Reels को तारीख के हिसाब से सॉर्ट और फिल्टर कर सकते हैं. एडम मोसेरी के मुताबिक, “यूजर्स अपने Reels को ‘पुराने से नए’ या ‘नए से पुराने’ क्रम में देख सकेंगे. साथ ही किसी खास तारीख या डेट रेंज में जाकर भी Reels सर्च कर पाएंगे.”
इसी के साथ, Instagram ने एक और दिलचस्प सुविधा जोड़ी है- अब आप अपने Watch History को किस अकाउंट ने वह Reel पोस्ट की है, उसके आधार पर भी फिल्टर कर सकते हैं. यानी अगर आप किसी खास क्रिएटर की Reels दोबारा देखना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का साबित होगा.
फीचर कैसे काम करेगा?
Watch History को एक्सेस करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको-
- अपने Instagram प्रोफाइल पर जाना होगा.
- ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन लाइनों वाले मेनू पर टैप करें.
- वहां से Settings में जाकर Your Activity पर क्लिक करें. उसी में आपको Watch History का विकल्प दिखेगा, उसपर जाएं.
यह सेक्शन वैसे ही काम करता है जैसे आप अपनी Liked Posts या Comments को देखते हैं. यहां आपको उन सभी Reels की लिस्ट मिलेगी जो आपने पहले देखी हैं.
भारत समेत दुनियाभर में रोलआउट शुरू
Instagram का यह अपडेट फिलहाल भारत सहित कई देशों में जारी किया जा चुका है. यह किसी पेड प्लान का हिस्सा नहीं है बल्कि यह फीचर सीधे Instagram ऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव हो जाएगा. यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि यह अब कई अकाउंट्स पर उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- रियल टाइम में पकड़े जाएंगे ऑनलाइन फ्रॉड! SBI-BOB बना रहे डिजिटल पेमेंट AI प्लेटफॉर्म, ऐसे करेगा काम