₹450 में इतना सब? Jio का वैल्यू पैक रिचार्ज ऑफर बना यूजर्स के लिए डिजिटल जैकपॉट, 5G से लेकर क्लाउड तक फ्री
जियो का 450 रुपये वाला फेस्टिव ऑफर प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो ज्यादा डेटा, 5G सुविधा और डिजिटल सर्विसेज एक साथ चाहते हैं. त्योहारों के मौसम में यह प्लान ग्राहकों को एक ही रिचार्ज में कई सुविधाएं देने का दावा करता है.
Jio Recharge Plan: त्योहारी सीजन से पहले टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. बढ़ती डेटा जरूरत, ओटीटी कंटेंट और 5G इस्तेमाल को देखते हुए जियो का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो एक ही रिचार्ज में ज्यादा फायदे चाहते हैं.
जियो का नया 450 रुपये वाला फेस्टिव ऑफर प्लान सिर्फ कॉल और डेटा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें क्लाउड स्टोरेज, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और एआई टूल्स जैसे अतिरिक्त फायदे भी जोड़े गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह प्लान त्योहारों के दौरान ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देगा और रोजमर्रा की डिजिटल जरूरतों को आसान बनाएगा.
क्या है JIO का 450 रुपये वाला फेस्टिव ऑफर प्लान
रिलायंस जियो ने 450 रुपये का नया फेस्टिव ऑफर प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की वैधता 36 दिनों की है. यानी एक बार रिचार्ज कराने पर ग्राहक 36 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानी पूरे प्लान की अवधि में कुल 72 GB डेटा मिलेगा.
अगर किसी दिन 2 GB डेटा खत्म हो जाता है, तो उसके बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है. इसके साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. रोजाना 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं.
5G यूजर्स के लिए खास फायदा
जो ग्राहक जियो के True 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि ग्राहक का फोन 5G सपोर्ट करता हो और उसके इलाके में जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध हो. जियो के इस फेस्टिव ऑफर प्लान में कुछ डिजिटल सब्सक्रिप्शन भी जोड़े गए हैं.
इसमें जियो एआई क्लाउड का फायदा मिलता है, जिसमें 50 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहकों को तीन महीने का जियो हॉटस्टार मोबाइल या टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यह सुविधा कुछ शर्तों के साथ दी जा रही है और रिचार्ज की निरंतरता जरूरी होगी. जियोटीवी भी इस प्लान का हिस्सा है, जो पहले से कई जियो प्रीपेड प्लान्स में शामिल रहता है.
गूगल जेमिनी प्रो का बड़ा ऑफर
जियो ने इस प्लान के साथ एक और बड़ा फायदा जोड़ा है. 18 साल या उससे अधिक उम्र के यूजर्स को 18 महीने के लिए गूगल जेमिनी प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. कंपनी के अनुसार, इसकी कीमत करीब 35,100 रुपये है. हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि यूजर को पूरे ऑफर पीरियड में 349 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले अनलिमिटेड 5G प्लान पर लगातार एक्टिव रहना होगा.
जियोहोम ग्राहकों के लिए क्या खास है
इस ऑफर का फायदा जियोहोम यूजर्स को भी मिलेगा. नए होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को दो महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. साथ ही जियो ने यह भी साफ किया है कि जियो फैमिली मैचिंग नंबर वाले ग्राहकों को फैमिली स्ट्रक्चर से बाहर आने के लिए 450 रुपये वाले इस प्लान से रिचार्ज करना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
Latest Stories
Jio लाएगा देश का पहला ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान; बताया कहां से होगी शुरुआत
क्या है सरकार का नया स्मार्टफोन सिक्योरिटी ‘सोर्स कोड रूल’, जानें यूजर्स को क्या हो सकता है फायदा
SIM बॉक्स और फर्जी ASI भर्ती के नाम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा
