Nvidia ने भारत में लॉन्च किया नया एआई मॉडल, अब हिंदी में भी आएगा सटीक रिजल्ट
Nvidia ने नया एआई मॉडल लॉन्च किया है. एनवीडिया ने इस नए एआई मॉडल को Nemotron-4-Mini-Hindi-4B नाम से भारत में लॉन्च किया है. यह एक स्मॉल लैंग्वेज मॉडल है. कंपनी ने बताया कि एआई मॉडल को विकसित करने के लिए इसमें करीब 4 बिलियन पैरामीटर भी दिए गए हैं. इसकी मदद से हिंदी में भी सटीक रिजल्ट मिलेगा.

दुनिया की दिग्गज चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने नया एआई मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने हिंदी भाषा में काम करने वाला लाइटवेट एआई मॉडल पेश किया है. एनवीडिया ने भारत में इस मॉडल को लॉन्च किया है, जिससे देश में सबसे ज्यादा बोली भाषा हिंदी में काम करने वाले लोगों को मदद मिलेगी. इसके साथ ही नई तकनीक की दिशा में हिंदी भाषा को अलग पहचान भी मिलेगी. कंपनी ने कहा कि उसके सीईओ जेन्सन हुआंग, इस सिलसिले में रिलायंस इंजस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ बातचीत करेंगे. इस एआई फीचर से अब हिंदी में भी सटीक रिजल्ट मिलेगा.
एनवीडिया ने इस नए एआई मॉडल को Nemotron-4-Mini-Hindi-4B नाम से भारत में लॉन्च किया है. यह एक स्मॉल लैंग्वेज मॉडल है. कंपनी ने बताया कि एआई मॉडल को विकसित करने के लिए इसमें करीब 4 बिलियन पैरामीटर भी दिए गए हैं. कंपनी ने मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें अंग्रेजी भाषा की तरह ही डाटा कलेक्शन किया गया है. इसके साथ ही शुद्ध हिंदी और सिंथेटिक हिंदी के डाटा को भी शामिल किया गया है.
अपने मार्केट को बढ़ाने की है तैयारी
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत में बहुत सारी भाषाएं बोली जाती हैं. देश में 22 भाषाएं तो संविधान में दर्ज में. ऐसे में एआई को और भाषाओं में उपलब्ध कराने की जरूरत है. हिंदी देश में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा है. इसलिए हमने इसमें एआई मॉडल लॉन्च करने का फैसला किया है.
स्मॉल लैंग्वेज मॉडल के हैं फायदे
देश में चैटजीपीटी को संचालितल करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ओपनएआई के जीपीटी 4 लॉर्ज लैंग्वेज के मॉडल हैं. इसलिए उनमें लागत भी ज्यादा आती है. एनवीडिया का यह मॉडल स्मॉल लैंग्वेज मॉडल है इसमें लागत भी कम आएगी और के दावे के मुताबिक लॉन्ग टर्म मॉडल की तुलना में इसमें डाटा बेस भी बढ़िया है.
Latest Stories

टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग और शिकायत तक, एक जगह होंगे सारे काम, जानें क्या है SwaRail ऐप

Google I/O 2025: iPhone 16, Android XR, स्मार्ट चश्में इवेंट में होगा और भी होगा बहुत कुछ

बढ़ती जा रही AI की बिजली की भूख, फ्रांस सहित दुनिया के सैकड़ों देशों से ज्यादा है डाटा सेंटर की ऊर्जा खपत
