Tecno Pova 6 Neo 5G एआई फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जाने कितनी है कीमत
बुधवार को भारत में Tecno Pova 6 Neo 5G लॉन्च किया जा चुका है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी दी थी. बजट-फ्रेंडली इस फोन में कई एआई फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन है. इसकी कीमत भी काफी नॉमिनल रखी गई है.

टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन किफायती 5जी हैंडसेट है. अगर इस स्मार्टफोन के रगं की बात करें तो यह तीन रंग के विकल्पों में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है. हैंडसेट वर्चुअल रैम फीचर को सपोर्ट करता है. इसमें 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट है. पोवा 6 नियो 5जी में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.
क्या है स्पेसिफिकेशन
यह हैंडसेट 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित HiOS 14.5 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सेल) IPS LCD डिस्प्ले है. यह 6 nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है, जो 8GB तक रैम और अधिकतम 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Tecno Pova 6 Neo 5G में 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ AI-समर्थित 108-मेगापिक्सल का कैमरा है.
AI फीचर्स भी है मौजूद
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें फ्लैश के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, टाइम-लैप्स, व्लॉग और डुअल वीडियो सहित कई फोटोग्राफी मोड को सपोर्ट करता है. हैंडसेट AIGC पोर्ट्रेट, AI मैजिक इरेज़र, AI कटआउट, AI वॉलपेपर, AI आर्टबोर्ड और आस्क AI सहित कई AI फीचर्स प्रदान करता है.
भारत में क्या है कीमत
टेक्नो पोवा 6 नियो 5G की कीमत 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत रखी गई है. यह 14 सितंबर से अमेज़न आदि जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Latest Stories

Apple Awe Dropping: iPhone 17 सीरीज का होगा धमाकेदार लॉन्च! कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट?

iOS पर WhatsApp जल्द लाने वाला है Live Photos का सपोर्ट, ऑडियो-वीडियो के साथ भेज पाएंगे फोटो

iPhone 17 Air: 9 सितंबर को होगा लॉन्च, बेहद स्लिम डिजाइन, जानें भारत में क्या हो सकती है कीमत
