पहले क्रेडिट होगा पैसा, फिर खाली हो जाएगा पूरा खाता! UPI यूजर्स के साथ शुरू हुआ नया स्कैम
UPI के जरिये जितनी तेजी से लोग ट्राजैक्शन कर रहे हैं, उसी तेजी से स्कैमर्स भी ठगी करने का नया तरीका खोजते रहते हैं. इसी कड़ी में मार्केट में एक नया स्कैम सामने आया है. नाम है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम. जानें क्या है ये स्कैम और कैसे करें खुद का बचाव.

Jumped Deposit Scam: किसी तरह के लेन-देन के लिए UPI एक अच्छा जरिया बन गया है. छोटे दुकान से बड़े मॉल तक, हर जगह यूपीआई के जरिये लोग पेमेंट कर रहे हैं. लेकिन अब UPI के जरिये नए स्कैम की शुरुआत हो गई है. स्कैम का नाम है ‘जंप्ड डिपॉजिट स्कैम’. इस स्कैम के जरिये ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जा रहे हैं.
अब इस स्कैम को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने अलर्ट जारी किया है साथ ही नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी इस स्कैम के बाबत कई शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं. तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि अगर आपके खाते में यूपीआई के जरिये किसी अनजान आदमी का पैसा मिलता है, तब सावधानी जरूर बरते.
क्या है ‘जंप्ड डिपॉजिट स्कैम’?
स्कैमर्स UPI के जरिये किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 5000 या उससे कम की राशि जमा करता है. इसके तुरंत बाद स्कैमर उसी नंबर पर राशि से अधिक पैसे विड्रॉल करने की रिक्वेस्ट कर देगा. चूंकि व्यक्ति के अकाउंट में पैसे आए हैं, उसको इस बाबत मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा.
आमतौर पर किसी तरह के क्रेडिट के बाद लोग अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं. वहीं मौका होता है जब स्कैमर्स आपके खाते से पैसे निकालता है. बैलेंस चेक करने के लिए यूजर जब यूपीआई पिन डालता है, उसी समय स्कैमर की ओर से रिक्वेस्ट की गई राशि अप्रूव हो जाती है और पैसे कट जाते हैं.
कैसे बचें इस स्कैम से?
इस स्कैम से बचने के लिए यूपीआई के पास दो तरीके हैं. पहला तरीका है कि जब आपके मोबाइल फोन पर पैसे क्रेडिट होने का मैसेज आए, तुरंत बैलेंस चेक न करें. 15-30 मिनट का इंतजार करें फिर बैलेंस चेक करें. ऐसा करने से रिक्वेस्ट टाइम एक्सपायर हो जाता है. वहीं दूसरा तरीका गलत पिन डालना है. यानी किसी तरह के क्रेडिट के मैसेज के बाद बैलेंस चेक करते वक्त पहले गलत पिन डालें. ऐसा करने से पिछला रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगा.
Latest Stories

10,000 रुपये से कम में मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन्स, जानें कौन सा फोन है आपके लिए सही

Google का बड़ा ऐलान, 19,500 रुपये का Gemini Pro AI भारतीय छात्रों को मिलेगा मुफ्त, जानें क्या हैं शर्त?

20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 16, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस बंपर डील का फायदा
