गाजा में जल्द खत्म होगा युद्ध! ट्रंप के पीस प्लान पर हमास ने जताई सहमति; सभी बंधकों को रिहा करने को हुआ तैयार
हमास ने डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत सभी इसराइली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है. इसमें जीवित और मृत दोनों बंधक शामिल हैं. बदले में उसने इसराइल से युद्ध समाप्त करने और गाजा से सेना हटाने की मांग की है. ट्रंप ने हमास को रविवार शाम तक अल्टीमेटम दिया है. व्हाइट हाउस ने 20 बिंदुओं वाली योजना पेश की है जिसमें युद्धविराम, बंधक रिहाई और गाजा के नए प्रशासनिक ढांचे की रूपरेखा शामिल है.

Gaza Peace Plan: गाजा युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक अहम मोड़ आया है. फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत सभी इसराइली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है. इसमें जीवित और मृत दोनों बंधक शामिल हैं. बदले में हमास ने इसराइल से युद्ध समाप्त करने और गाजा पट्टी से अपनी सेनाएं पूरी तरह हटाने की मांग की है. ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया है. अगर शांति योजना पर सहमति नहीं बनी तो उन्होंने कड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है.
ट्रंप का अल्टीमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने शांति योजना को स्वीकार नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि यह हमास के लिए आखिरी मौका है कि वह बंधकों को रिहा करे और युद्धविराम पर सहमत हो. ट्रंप ने कहा कि शांति किसी भी हाल में स्थापित की जाएगी.
कुछ हिस्सों को स्वीकार किया
हमास ने ट्रंप की शांति योजना के कुछ अहम बिंदुओं को स्वीकार किया है. इनमें सत्ता छोड़ने और बचे हुए सभी इसराइली बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव शामिल है. हालांकि योजना के कुछ अन्य पहलुओं पर हमास ने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों से राय-विचार किया जाएगी.
युद्ध को खत्म करने की कोशिश
गाजा में पिछले दो साल से जारी संघर्ष में भारी तबाही और जनहानि हुई है. ट्रंप प्रशासन लंबे समय से इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए दबाव बना रहा था. अब पहली बार हमास ने एक औपचारिक योजना पर सकारात्मक संकेत दिया है जिससे युद्ध खत्म होने की संभावना बढ़ी है.
ट्रंप की शांति योजना
ट्रंप और इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने 20 बिंदुओं वाला एक रोडमैप जारी किया. इसे ट्रंप ने युद्ध खत्म करने और गाजा के भविष्य के प्रशासनिक ढांचे की रूपरेखा बताया है.
तत्काल होगा युद्धविराम
ट्रंप की शांति योजना के तहत सबसे पहले तत्काल युद्धविराम लागू किया जाएगा. इसके बाद सभी बंधकों की रिहाई की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से गाजा में एक नए प्रशासनिक ढांचे की स्थापना की जाएगी. इसका मकसद गाजा को युद्ध के बाद स्थिरता और शासन व्यवस्था की दिशा में ले जाना है.
ये भी पढ़ें- तेल पाबंदी से भारत को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन, एग्री-मेडिकल प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर खरीदेगा रूस
खत्म होगा संघर्ष
इस प्रस्ताव पर वैश्विक स्तर पर नजरें टिकी हैं. अगर हमास और इसराइल इस योजना पर सहमत होते हैं तो यह गाजा में लंबे समय से जारी संघर्ष को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है. हालांकि यह देखना होगा कि दोनों पक्ष शर्तों पर कितनी लचीलापन दिखाते हैं.
Latest Stories

अपने ही देश में घिरते जा रहे ट्रंप, H-1B VISA पर 88 लाख रुपये के फैसले को कोर्ट में चुनौती, जानें आगे क्या होगा

एशिया कप हार की बेइज्जती छिपाने को नया ड्रामा कर रहा पाक, ACC चेयरमैन नकवी को गोल्ड मेडल देने की तैयारी

तेल पाबंदी से भारत को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन, एग्री-मेडिकल प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर खरीदेगा रूस
