हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास 100 देशों की GDP से ज्यादा पैसा, फिर भी ट्रंप के फैसले से संकट, जानें क्यों
2024 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एंडोमेंट वैल्यू $53.2 बिलियन से अधिक है, जो कई देशों की GDP से ज्यादा है. इसके बावजूद ट्रंप प्रशासन द्वारा 2.2 बिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने से यूनिवर्सिटी को रिसर्च और वैश्विक परियोजनाओं में वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है.

Harvard University: 2024 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एंडोमेंट वैल्यू$53.2 बिलियन तक पहुंच गई है, जो दुनिया के करीब 100 देशों की GDP से भी अधिक है. इसके बावजूद ट्रंप प्रशासन द्वारा$2.2 बिलियन की फेडरल ग्रांट पर रोक लगाने के फैसले के चलते हार्वर्ड को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. इस रोक के पीछे प्रशासन की यह मांग थी कि हार्वर्ड छात्रों की विचारधारा की जांच करें और उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एडमिशन न दे, जो अमेरिकी मूल्यों को नहीं मानते. हार्वर्ड ने इन मांगों को खारिज कर दिया था.
क्या एंडोमेंट फंड से चल सकता है खर्च?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वर्ड का एंडोमेंट फंड सीधे खर्च के लिए नहीं होता. यह निवेश आधारित फंड है, जिसमें अधिकांश राशि डोनर्स द्वारा किसी विशेष उद्देश्य के लिए दान की जाती है. इसलिए इस फंड को उसी काम के लिए ही खर्च किया जा सकता है.
कहां खर्च होता है फंड
हार्वर्ड का लगभग 70 फीसदी एंडोमेंट फंड स्कॉलरशिप, फैकल्टी और अन्य कार्यक्रमों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए फिक्स होता है. सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा ही लचीले (discretionary) खर्चों के लिए उपलब्ध होता है. इसलिए रिसर्च जैसे कार्यों के लिए इसका उपयोग सीमित और अस्थायी हो सकता है.
रिसर्च पर मंडराता संकट
ट्रंप प्रशासन द्वारा फंड रोकने के फैसले के बाद विश्वविद्यालय की रिसर्च क्षमताओं को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
फेडरल ग्रांट्स का बड़ा हिस्सा STEM, मेडिकल और नेशनल सिक्योरिटी रिसर्च पर खर्च होता है. NIH और NSF जैसी एजेंसियों का सहयोग बंद होने से इन क्षेत्रों में गंभीर संकट आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ पर चीन का पलटवार, कहा धमकी देना करें बंद, बातचीत के लिए मानें ये चार शर्तें
लॉन्ग टर्म में बढ़ेगी परेशानी
हालांकि एंडोमेंट फंड से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन लंबे समय में इसका असर बेहद चिंताजनक हो सकते हैं. कैंसर रिसर्च और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स या तो ठप पड़ सकते हैं या धीमा हो सकते हैं.
Latest Stories

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बड़ी राहत, ट्रम्प ने लिया यू-टर्न; विदेशी छात्रों का वीजा फिर से बहाल

जापान से बड़ी हो गई अमेरिका के इस राज्य की इकॉनमी, GDP बढ़कर हुई इतनी

भारत के एक्शन मोड से कांपा पाक, माना 30 साल से आतंकियों की कर रहा फंडिंग; अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा
