चीन पर अमेरिकी टैरिफ का असर, अगस्त में एक्सपोर्ट की रफ्तार पर ब्रेक; रह गई केवल 4.4 फीसदी ग्रोथ रेट

अगस्त में चीन का निर्यात बढ़ा, लेकिन पहले की तुलना में धीमी गति से बढ़ा है.चीन का surplus का अंतर बहुत बड़ा है. इस साल के पहले आठ महीनों में चीन ने 785.3 बिलियन डॉलर ज्यादा सामान निर्यात किया, जितना उसने आयात किया. यह मुद्दा अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ विवाद का कारण बन रहा है.

चीन

Trump tariff: अगस्त में चीन का निर्यात बढ़ा, लेकिन पहले की तुलना में धीमी गति से बढ़ा है. चीन के कस्टम्स विभाग ने बताया कि अगस्त में निर्यात 321.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जो पिछले साल के मुकाबले 4.4% ज्यादा है. लेकिन जुलाई में यह बढ़ोतरी 7.2% थी, यानी गति कम हुई. दूसरी ओर, आयात 219.5 बिलियन डॉलर रहा, जो 1.8% की बढ़ोतरी दिखाता है.

दोनों देशों के बीच प्रभावित हुआ व्यापार

इस साल के पहले आठ महीनों में चीन ने अन्य देशों से आयात की तुलना में 785.3 बिलियन डॉलर अधिक मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में चीन से आयात पर 30% अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आयात पर टैरिफ बढ़ाया. दोनों देश अब व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं. इन टैरिफ और व्यापार तनाव के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार प्रभावित हुआ है. अगस्त में चीन का अमेरिका को निर्यात 33 फीसदी गिरकर 47.3 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि अमेरिका से आयात 16 फीसदी कम होकर 13.4 बिलियन डॉलर रहा.

निर्यात बढ़ा लेकिन, आयात थोड़ा कम

यूरोपीय संघ के साथ व्यापार में निर्यात 10.4 फीसदी बढ़कर 46.8 बिलियन डॉलर हुआ, लेकिन आयात थोड़ा कम होकर 22.8 बिलियन डॉलर रहा. कुल मिलाकर, चीन की निर्यात बढ़ोतरी दर इस साल जनवरी-फरवरी के बाद सबसे कम थी, जब यह केवल 2.3 फीसदी बढ़ी थी.

जनवरी-फरवरी को एक साथ गिना जाता है, क्योंकि चीनी नववर्ष की छुट्टियां व्यापार को प्रभावित करती हैं. चीन के रेयर अर्थ्स का निर्यात अगस्त में बढ़कर 55 मिलियन डॉलर हो गया, जो जुलाई में 41 मिलियन डॉलर था. लेकिन पिछले साल अगस्त की तुलना में यह 25.6 फीसदी कम है. रेयर अर्थ्स मैग्नेट वाशिंग मशीन, कार और फाइटर जेट जैसे उत्पादों के लिए जरूरी हैं.

ये भी पढ़े: Mahindra की तरफ से आई खुशखबरी! GST रिफॉर्म से ग्राहकों को सीधा लाभ, कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती