इस राज्य में किसानों की बढ़ेगी इनकम, इन कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 80 फीसदी सब्सिडी

राज्य सरकार ने 75 तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. वहीं, पिछड़ा वर्ग के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर बंपर सब्सिडी मिलेगी, जबकि एससी/एसटी वर्ग के किसानों को 80 फीसदी तक अनुदाम मिलेगा.

इस राज्य में किसानों की बढ़ेगी इनकम, इन कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 80 फीसदी सब्सिडी. Image Credit: tv9

बिहार में किसानों ने धान की कटाई शुरू कर दी है. इसके बाद वे गेहूं की बुवाई करेंगे. लेकिन बहुत से किसान मजदूरों के अभाव में फसल की कटाई और बुवाई समय पर करने के लिए कृषि यंत्र खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन कीमत अधिक होने के चलते बहुत से किसान कृषि यंत्र खरीदने से कतरा रहे हैं. अब ऐसे किसानों को कीमत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने कृषि यंत्रों पर 80 फीसदी तक सब्सिडी देने का फैसला किया है. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी कृषि यंत्र खरीद पाएंगे. इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी.

जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने 75 तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. वहीं, पिछड़ा वर्ग के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर बंपर सब्सिडी मिलेगी, जबकि एससी/एसटी वर्ग के किसानों को 80 फीसदी तक अनुदाम मिलेगा. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने से प्रदेश में फसल उत्पादन बढ़ेगा. साथ ही किसानों को उनकी फसल के बेहतर दाम भी मिलेंगे.

इन कृषि यंत्रों पर भी मिलेगी सब्सिडी

जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी उसमें मिनी दाल मिल, पावर टीलर, मिनी तेल मिल, मखाना पॉपिंग मशीन, चेनसॉ, मिनी राइस मिल ट्रैक्टर चालित, मोटर और पिस्टल से चलने वाली मशीन, हैंड टूल ओकरा हार्वेस्टिंग यंत्र और इंजन से चलने वाली चाय पत्ती तोड़ने वाली मशीन भी शामिल है. खास बात यह है कि फसल अवशेष (पराली) को प्रबंधित करने के लिए भी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी. इसमें हैपी सीडर, स्ट्रा रीपर, रोटरी स्लैशर, सुपर सीडर, रीपर-कम-बाइंडर सहित कई यंत्र शामिल हैं. इन यंत्रों के ऊपर भी 80 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी.

सिंचाई के लिए पाइप पर भी सब्सिडी

वहीं, राज्य सरकार प्रदेश में सिंचाई के ऊपर भी ध्यान दे रही है, ताकि किसान फसलों की सिंचाई समय पर कर सकें. इसके लिए उसने पाइप को भी सब्सिडी योजना में शामिल किया है. वहीं, आलू की खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों पर भी अनुदान मिल रहा है, जिसमें आलू बोने की मशीन और आलू खोदने की मशीन शामिल है. इसके अलावा ट्रैक्टर से चलने वाला डिस्क प्लाऊ, लेवलर, लेजर लैंड लेवलर, डिस्क हैरो और कल्टीवेटर जैसे कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी दी जा रही है.