खूब खाया होगा पपीता, जानते हैं कहां होता है सबसे ज्यादा पैदा…नाम कर देगा सरप्राइज
भारत के लगभग सभी राज्यों में पपीते की खेती होती है. पपीता सेहत के हिसाब से भी काफी फायदेमंद है. आइए जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पपीता का उत्पादन किस कहां होता है.
भारत में कई तरीके के फलों का उत्पादन होता है. उनमें पपीता का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है. देश के अधिकांश हिस्सों में इसकी खेती की जाती है. पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. पपीते की खेती यूं तो भारत के लगभग सभी राज्यों में होती है, लेकिन उत्पादन के मामले में अभी तक आंध्र प्रदेश का नाम सबसे आगे था, लेकिन अब आंध्र प्रदेश को पछाड़ कर गुजरात सबसे आगे निकल गया है. आइए जानते हैं देश के सबसे ज्यादा पपीता उत्पादन करने वाले राज्य कौन-कौन से हैं.
सबसे ज्यादा पपीता उत्पादन वाले राज्य
पपीता देश में सबसे उत्पादित होने वाले फलों में से एक है. कृषि मंत्रालय के हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में सबसे ज्यादा पपीते का उत्पादन करता है. जो कुल पपीते की पैदावार का 20.69 फीसदी है. इसके बाद आंध्र प्रदेश का नाम है, जहां किसान 16.72 फीसदी पपीते का उत्पादन करते हैं. डेटा के अनुसार तीसरे नंबर का पपीता उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश है. यहां 9.92 फीसदी पपीते का उत्पादन होता है.
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ भी हैं टॉप लिस्ट में
पपीते को पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहतर माना जाता है. पपीते की खेती साल में तीन बार अलग-अलग मौसमों में की जाती है. देश के जिन-जिन राज्यों में पपीते की खेती होती है. उनमें अगर टॉप राज्यों की लिस्ट देखें तो महाराष्ट्र चौथे नंबर का राज्य है. यहां देश में कुल पपीते के उत्पादन का 9.39 फीसदी हिस्सेदारी होती है. वहीं, दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक भी पपीता उत्पादन में पांचवें नंबर पर है. यहां पपीते की 8.52 फीसदी पैदावार होती है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पपीते के उत्पादन में छठे नंबर पर छत्तीसगढ़ है.