
August Auto Sales में गिरावट, क्या घटेंगी कारों की कीमतें?
अगस्त 2025 में भारतीय ऑटो सेक्टर पर जीएसटी बदलाव की उम्मीद का असर साफ दिखा. यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors और Mahindra जैसी दिग्गज कंपनियों की कार डिस्पैच संख्या घट गई. विश्लेषकों का मानना है कि ग्राहकों ने संभावित टैक्स कटौती और त्योहारी सीजन ऑफर्स की उम्मीद में खरीद टाल दी, जिससे बिक्री प्रभावित हुई.
Maruti और Hyundai की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट आई, जबकि Tata और Mahindra की SUV डिमांड भी अपेक्षा से कम रही. दूसरी ओर, टू-व्हीलर कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. Royal Enfield और TVS Motor ने मजबूत बिक्री दर्ज की, वहीं Bajaj Auto ने भी ग्रोथ दिखाई.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सरकार जीएसटी दरों में राहत देती है तो कारों की कीमतें घट सकती हैं. इससे त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर को बड़ी रफ्तार मिल सकती है. हालांकि, कंपनियों के लिए चुनौती यह होगी कि वे बढ़ती लागत और ग्राहकों की उम्मीदों के बीच संतुलन बना पाएं. आने वाले महीनों में बिक्री का रुख काफी हद तक जीएसटी काउंसिल के फैसले और उत्सव सीजन की डिमांड पर निर्भर करेगा.