अगर लेने वाले हैं बजाज पल्सर N125 बाइक, तो जान लीजिए कीमत और फीचर्स

बजाज पल्सर N 125 बाइक मार्केट में लॉन्च हो गई है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके फीचर और कीमत के बारे में जान लें.

Bajaj Pulsar N125 Image Credit: www.bajajauto.com

ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने भारतीय मार्केट में अपनी नई बाइक बजाज पल्सर N125 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह बाइक मार्केट में मौजूद बाकी 125 सीसी की स्पोर्ट बाइक को टक्कर दे रही है. अगर आप भी बजाज पल्सर को खरीदना चाहते हैं तो उसके फीचर्स और दाम के बारे में जान लें. बाइक की मार्केट में कीमत 94,707 रुपये से 98,707 रुपये के बीच है.

बजाज पल्सर N125 के फीचर्स

बजाज ने अपनी पल्सर N125 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में कई शानदार फीचर्स होते हैं. बाइक में एक छोटा एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बाईं ओर दिया गया है. वहीं बाइक की दाईं ओर टेल्टेल लाइट्स की दी गई है जो बाइक को और बेहतर बना रही है. एलईडी डिस्क वेरिएंट में पारंपरिक किक और सेल्फ स्टार्टर दिया गया है. साथ ही बाइक में नया 124.58 सीसी का एयर  कूल्ड, सिंगल सिलेंडर दिया गया है. जो 8,500 आरपीएम पर 11.83 Bhp और 6,000 rpm पर 11 nm का टार्क जेनेरट करता है. Pulsar 125 की तरह ही Pulsar N125 में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.

बजाज N125 की कीमत

बजाज पल्सर  N125 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 94,707 रुपये से 98,707 रुपये के बीच है. ये बाइक की एक्स शोरूम प्राइस  है. इनमें बाइक का इंश्योरेंस शामिल नहीं है.  

बजाज पल्सर N125 का हॉर्डवेयर

बजाज पल्सर की इस नई बाइक में कंपनी नए फ्रेम का इस्तेमाल कर रही है. इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोक्स और पीछी की तरह मोनोशॉक से सस्पेंड किया गया है. हालांकि, कंपनी ने बजाज के इस वैरिएंट में ऑटोमेटिक ब्रेक की सुविधा नहीं दी है. इसके बजाय सीबीएस की सुविधा दी गई है.

बजाज पल्सर N125 की टक्कर वाली गाड़ियां

बजाज पल्सर एन 125 में, 125 सीसी का इंजन दिया गया है. इस सेगमेंट में मार्केट में पहले से भी कई गाड़ियां हैं. बजाज की इस नई बाइक की टक्कर होंडा शाइन एसपी125, टीवीएस रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी गाड़ियों से है.