10 लाख के इस कार के लोग हो रहे दीवाने, चार महीने में 72 फीसदी बिक्री बढ़ी
ऑटोमोबाइल बाजार में माइक्रो एसयूवी की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई है. तमाम कार कंपनियाँ इस वृद्धि को देखते हुए नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही हैं.
देश में जहां बेमौसम बारिश और भीषण गर्मी के चलते ऑटो सेक्टर प्रभावित हुए हैं वहीं इन सबके बीच माइक्रो SUV के बिक्री में उछाल देखने को मिली है. दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में ट्रेडिशनल कारों से कस्टमर अब माइक्रो एसयूवी के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.
10 लाख है कारों की कीमत
हुंडई मोटर इंडिया की एक्सटर (Hyundai Motor Exter) और टाटा मोटर्स की पंच (Tata Motors Punch) जैसी छोटी एसयूवी की बिक्री में वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीने में 72% की उछाल देखने को मिली है. यह आंकड़ा घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 1.8% की वृद्धि से आगे निकल गया है. दोनों कारों की कीमत 10 लाख रुपए हैं. शायद यही वजह है कि लोग कम दाम और बेहतर कम्फर्ट के इस पैकेज को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अप्रैल और जुलाई 2024 में माइक्रो एसयूवी के ब्रिक्री ने ऑटो सेक्टर के बिक्री में 11 फीसदी की हिस्सेदारी निभाई.
ऑटोमोटिव कंसल्टेंसी जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच कुल 175,330 छोटी एसयूवी बेची गईं. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि में 101,855 यूनिट से ज्यादा है. छोटी एसयूवी की बिक्री में टाटा पंच और हुंडई एक्सेंट ने ज्यादा भूमिका निभाई. वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसे कॉम्पैक्ट मॉडलों के एंट्री लेवल वेरिएंट ने भी बाजार के उछाल में अहम योगदान दिया.
जल्द मार्केट में होगी नए खिलाड़ियों की एंट्री
माइक्रो एसयूवी के तेज बिक्री ने बाजार के तमाम कार निर्माताओं को भी इस कम्पटीशन में उतार दिया है. किआ मोटर्स (KIA Motors) अपनी पहली माइक्रो एसयूवी, क्लाविया (Clavia) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वहीं हुंडई (Hyundai) मार्केट में नया प्लेयर बनने की कोशिश में है. कंपनी बेयोन कॉम्पैक्ट एसयूवी बना रही है. हुंडई की एसयूवी मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स को टक्कर देगी. वोक्सवैगन समूह (volkswagen) का हिस्सा स्कोडा (Skoda) भी अगले साल की शुरुआत में अपनी काइलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी (Kylaq compact SUV) पेश करने की तैयारी में है.