Video: बन गई दुनिया की पहली एयरबाइक, जानें कीमत और फीचर्स; भारत भी पीछे नहीं, रेस में ये कंपनी
पोलैंड की वोलोनॉट (Volonaut) कंपनी ने एक ऐसी एयरबाइक बनाई है, जो हवा में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है. इस हाईटेक बाइक की खास बात यह है कि इसे चार तरह के फ्यूल से उड़ाया जा सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस एयरबाइक की क्या खासियत है और इसकी कीमत कितनी है. साथ ही ये भी जानते हैं कि क्या ऐसी टेक्नोलॉजी भारत में भी है.

Volonaut airbike: अब तक आपने उड़ने वाली बाइकें सिर्फ फिल्मों में देखी होंगी, लेकिन ये हकीकत बन चुकी है. दरअसल, पोलैंड की एक कंपनी वोलोनॉट (Volonaut) ने ऐसी एयरबाइक बनाई है जो हवा में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है. इस हाईटेक बाइक की खास बात यह है कि इसे चार तरह के फ्यूल से उड़ाया जा सकता है. कंपनी वोलोनॉट ने इस फ्लाइंग बाइक का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस एयरबाइक की क्या है खासियत, कितनी है इसकी कीमत.
क्या है इस एयरबाइक की खासियत?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक सिंगल-सीटर बाइक है, जो तेजी से उड़ान भर सकती है और कहीं भी मूव कर सकती है. यह एयरबाइक डीजल, बायोडीजल, जेट-A1 और केरोसिन जैसे चार फ्यूल से उड़ सकती है. इसमें जेट टरबाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो घूमने वाले प्रोपेलर के बिना काम करता है. ये वही तकनीक है जो आमतौर पर हवाई जहाजों में लगाई जाती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है.

कितना है वजन और कितनी है कीमत?
इस एयरबाइक की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है और इसे 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसका वजन करीब 30 किलो है. खास बात ये भी है कि यह अधिकतम 95 किलो तक का भार उठा सकती है. इस सिंगल-सीटर बाइक में राइडर को 360 डिग्री ओपन व्यू मिलता है, जिससे उड़ान का अनुभव और भी रोमांचक बन सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस एयरबाइक की कीमत करीब 7.37 करोड़ रुपए रखी गई है. फिलहाल यह केवल प्रोटोटाइप स्टेज में है.

सेफ्टी को लेकर क्या हैं फीचर्स?
इस एयरबाइक में कंप्यूटर और ऑटोमैटिक स्टेबिलाइजेशन सिस्टम दिया गया है, जो इसे ड्रोन की तरह कंट्रोल करता है. इसमें दो जेट टरबाइन हैं, ताकि एक फेल होने की स्थिति में दूसरा काम कर सके. यह अधिकतम 10 मिनट तक उड़ सकती है, जो राइडर के वजन पर निर्भर करता है.
क्या भारत में भी है ऐसी कोई तकनीक?
भारत की एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी सरला एविएशन एयर टैक्सी ‘शून्य’ पर काम कर रही है. कंपनी इसका प्रोटोटाइप मॉडल इस जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश कर चुकी है. यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है. वहीं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की जानकारी हाल ही में अपने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर दी. उन्होंने एक प्रोटोटाइप मॉडल की फोटोज भी शेयर की हैं. इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- क्या सस्ती होने वाली है Jaguar Land Rover? मिल गया जवाब; जानें FTA डील का क्या होगा असर
Latest Stories

Nissan Magnite को ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाटा और हुंडई को देती है टक्कर

1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स

CNG से पेट्रोल पर खुद शिफ्ट हो रही है गाड़ी? जानें क्या है बड़ी वजह; ऐसे कर सकते हैं समाधान
