
UP में रोड टैक्स हटते ही EV सेल में गिरावट, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री प्रभावित
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में अचानक मंदी देखी जा रही है. इसका कारण उत्तर प्रदेश ने 2022 की EV पॉलिसी के तहत रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस छूट समाप्त कर देना है. पहले UP में EV खरीदारों को 100% रोड टैक्स छूट और 1 लाख रुपये तक की बचत मिलती थी, जिससे EV सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ हुई थी.
अब 18% GST और रोड टैक्स लागू होने के बाद EV की कीमतें बढ़ गई हैं. Tata Motors, Toyota, MG Motor, Hyundai और Mahindra जैसी कंपनियों ने बताया कि बिक्री में गिरावट आई है. खरीदार नई EV पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं और खरीदारी रोक रहे हैं. त्योहारी सीजन के बावजूद बुकिंग धीमी रही.
विशेषज्ञों का कहना है कि नई पॉलिसी के आने के बाद ही बाजार में तेजी लौट सकती है. EV की कीमतों में बदलाव और रोड टैक्स का असर कारमार्केट को सीधे प्रभावित कर रहा है. इस बदलाव से न केवल खरीदारों की योजना प्रभावित हुई है बल्कि ऑटो इंडस्ट्री में बिक्री के रुझान भी बदल गए हैं.