
मिड साइज SUV की रेस में कौन पड़ा किस पर भारी, वीडियो में देखें डिटेल
भारतीय ऑटो बाजार में मिड साइज SUV सेगमेंट में एक बार फिर ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. सितंबर 2025 के बिक्री आंकड़े बता रहे हैं कि यह सेगमेंट अब सिर्फ एक या दो कंपनियों का अखाड़ा नहीं रहा, बल्कि हर महीने इसमें नई चुनौतियां और सरप्राइज़ देखने को मिल रहे हैं. Hyundai Creta ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है और टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया हुआ है. लेकिन इस बार मुकाबला और भी तगड़ा है क्योंकि Mahindra Scorpio, XUV700, और Maruti Suzuki Grand Vitara ने बिक्री के आंकड़ों में Creta को कड़ी टक्कर दी है. इस बार की सबसे दिलचस्प बात रही Tata Harrier और VictoriS जैसी SUVs की शानदार परफॉर्मेंस. दोनों ही गाड़ियों ने बिक्री में अच्छी छलांग लगाकर टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई है और इस सेगमेंट में नए जोश का संचार किया है.