Warivo CRX ने लॉन्च की हाई स्पीड स्कूटर, जानें कितनी है कीमत और क्या होगी टॉप स्पीड
वरीवो अपने नए मॉडल Warivo CRX के साथ हाई स्पीड सेगमेंट में कदम रख दिया है. 13 सितंबर को को कंपनी ने अपनी नई हाई स्पीड स्कूटर CRX को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है.

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी वरीवो मोटर इंडिया अपनी स्कूटर के साथ हाइ स्पीड सेगमेंट वाली गाड़ियों में एंट्री कर कर ली है. 13 सितंबर को को कंपनी ने अपनी नई हाई स्पीड स्कूटर CRX को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है.
इससे पहले कंपनी अपने स्कूटर के साथ लो स्पीड वाली कैटेगरी में थी जिसका टॉप स्पीड 25kmph था, लेकिन कंपनी CRX के बाद कंपनी ने हाई स्पीड सेगमेंट में कदम रख दिया है. वरीवो मोटर इंडिया के सीईओ शम्मी शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “पहले हम लो स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में थे. लेकिन CRX की लॉन्चिंग के बाद हम हाई स्पीड स्कूटर वाले सेगमेंट में कदम रख रहे हैं जिसकी मदद से हमारे वॉल्यूम में भी इजाफा होगा.”
शर्मा ने आगे कहा, “अभी तक हमारे पास 4 लो स्पीड स्कूटर्स हैं. लेकिन अब हमारा पूरा ध्यान हाई स्पीड स्कूटर की ओर है हालांकि लो स्पीड स्कूटर की मांग जब तक बाजार में है तब तक हम उनके उत्पादन को कम नहीं करेंगे.” शर्मा ने कंपनी के ग्रोथ को लेकर भी अपनी संभावनाएं बताई. उन्होने कहा कि आने वाले तीन सालों में हमारा लक्ष्य टॉप लाइन ग्रोथ में 90 से 100 फीसदी की बढ़त करना है. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में जहां हमारा राजस्व 62 करोड़ रुपये पर था उसे अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये तक करना है.
कंपनी के सेल्स की जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि महीने में लो स्पीड स्कूटर की औसतन 2,000 यूनिट्स की बिक्री हो जाती है. CRX के सेल्स को लेकर शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 तक कंपनी CRX के 8,000 यूनिट्स की बिक्री कर सकती है. बता दें कि CRX जो कि हाई स्पीड सेगमेंट में कंपनी की पहली स्कूटर है, उसका टॉप स्पीड 50kmph है.
Latest Stories

भारत में 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV को लाने की तैयारी में VinFast, भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहले किया था पेश

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कारों की कीमत, ये कंपनियां 3-4 फीसदी तक बढ़ाने वाली हैं दाम

GPS के जरिये अब ANPR कैमरे से कटेगा टोल टैक्स, जानें क्या है यह नया सिस्टम और कैसे करता है काम
