छत्तीसगढ़ में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, फोकस में रहेंगे शेयर

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CMO छत्तीसगढ़ की तरह से भी इस बैठक को लेकर जानकारी दी गई है. CMO ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ एक बैठक में, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा की.

गौतम अडानी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात. Image Credit: CMO Chhattisgarh

उद्योगपति गौतम अडानी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की. इसके दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में अडानी समूह की ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. कहा जा रहा है कि गौतम अडानी के इस ऐलान से छत्तीसगढ़ को काफी फायदा होगा. खास कर राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी. साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

पीटीआई के मुताबिक, राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अडानी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की. बैठक के दौरान अडानी ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा की. बयान में कहा गया कि इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी.

इस सेक्टर में भी होगा निवेश

इसके अलावा, अडानी समूह के अध्यक्ष ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये देने की भी प्रतिबद्धता जताई. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर अडानी ने राज्य सरकार को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन में पहलों का समर्थन करने के लिए अगले चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया. बैठक में रक्षा संबंधी उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर के साथ-साथ वैश्विक क्षमता केंद्र की स्थापना में संभावित सहयोग की भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- EaseMyTrip के सह-संस्थापक की जॉब लिस्टिंग ने मचाया तहलका, 4000 से ज्यादा लोगों ने दिखाया इंटरेस्ट

CMO ने शेयर की जानकारी

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CMO छत्तीसगढ़ की तरह से भी इस बैठक को लेकर जानकारी दी गई है. CMO ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ एक बैठक में, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा की.

अडानी के शेयर

आडानी का शेयर एनएसई पर शुक्रवार को 3.95 फीसदी गिरावट के साथ 2,380.10 रुपये पर बंद हुआ. ऐसे में सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने पर निवेशकों को फोकस अडानी के शेयर पर रह सकता है. हालांकि, पिछले 5 साल में आडानी के शेयर में 1,038.26 फीसदी की तेजी देखी गई.

ये भी पढ़ें- पैसे कर लें इकट्ठा, अगले सप्ताह 5 IPO खुलने को तैयार