Adani Port का मुनाफा 48 फीसदी बढ़ा, अडानी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में 752% का जोरदार उछाल
Adani Enterprises and Adani Port Q4 Results: अडानी समूह की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है. गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज ने भी गुरुवार को मार्च तिमाही के अपने नतीजे जारी किए.
Adani Enterprises and Adani Port Q4 Results: अडानी समूह की दो कंपनियों अडानी पोर्ट और अडानी अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को मार्च तिमाही अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए. दोनों कंपनियों का प्रदर्शन मार्च की तिमाही में शानदार रहा है. अडानी समूह की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है.
अडानी पोर्ट्स का जोरदार प्रदर्शन
अडानी पोर्ट्स ने मार्च की तिमाही में 48 फीसदी के नेट प्रॉफिट के साथ 3,014 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हासिल की है. कंपनी ने यह मुनाफा हाई इनकम और रेवेन्यू ग्रोथ के चलते दर्ज किया है. देश की सबसे बड़ी इंट्रीगेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,040 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की कुल इनकम 7,199.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई, जो लगभग 22 फीसदी का ग्रोथ है. कुल खर्च 4,450.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,382.13 करोड़ रुपये हो गया.
ऑपरेशनल रेवेन्यू
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 8,488 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर तिमाही में यह 6,897 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले 23.8 फीसदी बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,044 करोड़ रुपये था. जबकि मार्जिन 58.6 फीसदी के मुकाबले 59 फीसदी दर्ज किया गया.
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये के फुली पेड इक्विटी शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अडानी पोर्ट्स ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान 26 जून 2025 को या उसके बाद किया जाएगा, जो टीडीएस कटौती के अधीन होगा.
अडानी एंटरप्राइजेज ने कमाया बंपर मुनाफा
इसके अलावा गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज ने भी गुरुवार को मार्च तिमाही के अपने नतीजे जारी किए. मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने 752 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ के साथ 3,845 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 451 करोड़ रुपये था. मुनाफे में यह तेज वृद्धि मुख्य रूप से 3,286 करोड़ रुपये के असाधारण प्रॉफिट से प्रेरित थी.
ऑपरेशनल रेवेन्यू में गिरावट
रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू YoY 8 फीसदी घटकर 26,966 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के इंट्रीगेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट (IRM) व्यवसाय में कम वॉल्यूम के कारण रेवेन्यू में गिरावट आई, तिमाही के दौरान EBITDA सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गया.
अडानी एंटरप्राइजेज का वित्तीय प्रदर्शन
- नेट प्रॉफिट 449 करोड़ रुपये की तुलना में 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये हो गया.
- EBITDA 3,646 करोड़ रुपये की तुलना में 19% बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गया
- कुल आय 29,630 करोड़ रुपये की तुलना में 7% घटकर 27,602 करोड़ रुपये हो गई.
- अडानी विल्मर की 13.5% हिस्सेदारी बिक्री से 3,946 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ.
- बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 1.30 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.