अपने दोस्त संजय दत्त की राह पर चले अजय देवगन, लॉन्च की 21 साल पुरानी प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की

फिल्म अभिनेता ने बिजनेस की दुनिया में बड़ा कदम बढ़ाया है. उन्होंने सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की ‘The Glen Journeys Pioneer Edition’ लॉन्च की है. इसकी कीमत 7,000 हजार से 9,000 हजार के बीच रखी गई है. इसका लॉन्च मुंबई में किया गया, जहां अजय देवगन भी मौजूद रहे.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने व्हिस्की लॉन्च की है. Image Credit: money9live.com

Ajay Devgn alcohol brand: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने अल्कोहल प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में कदम रखा है. उन्होंने लक्जरी स्पिरिट्स ब्रांड Cartel Bros के साथ मिलकर एक प्रीमियम हाइलैंड सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की ‘The Glen Journeys Pioneer Edition’ लॉन्च की है. यह 21 साल पुरानी सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की दुनियाभर में चुनिंदा ट्रैवल रिटेल चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 7,500 रुपये से 9,000 रुपये के बीच रखी गई है. लॉन्च की घोषणा मुंबई में की गई. संजय दत्त ने भी हाल ही में शराब इंडस्ट्री में कदम रखा है और उन्होंने स्कॉच व्हिस्की ब्रांड The Glenwalk लॉन्च किया है.

देवगन की ब्रांडिंग के साथ भारतीय बाजार पर फोकस

जहां एक ओर यह फ्लैगशिप 21 वर्षीय सिंगल माल्ट ग्लोबली डेब्यू कर रही है, वहीं इस ब्रांड की ‘Cask Series’ नामक विशेष सीरीज अगस्त 2025 में भारतीय बाजार के लिए लॉन्च की जाएगी. इस सीरीज को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

Living Liquidz और Mansionz के संस्थापक एवं Cartel Bros के सह-संस्थापक मोक्श सानी ने कहा कि हमने एक ऐसी कलेक्शन तैयार की है जो साधारण से कहीं बेहतर है और एक बेहतरीन टेस्ट का अनुभव देती है.

अजय देवगन बोले, ‘यह एक जुनून से भरी यात्रा है’

लॉन्च के मौके पर अजय देवगन ने कहा कि The Glen Journeys 21 वर्षीय हाइलैंड सिंगल माल्ट को जिंदा करना जुनून और बारीकियों का मेल रहा है. इस ब्रांड का हर पहलू हमारे क्राफ्ट और उत्कृष्टता के प्रति कमिटमेंट को दर्शाता है. Cartel Bros के साथ इस सहयोग के जरिए हम दुनिया भर के शौकीनों को एक अनोखी व्हिस्की पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: India-Bangladesh Transshipment: भारत ने क्यों रोका बांग्लादेश का व्यापार, चीन-पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?

Cartel Bros का तेजी से बढ़ता नेटवर्क

Cartel Bros भारत के 12 राज्यों में 50 से अधिक शहरों में एक्टिव है और अब Middle East, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और कनाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में भी तेजी से अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है. कंपनी निकट भविष्य में और भी कई देशों में विस्तार की योजना पर काम कर रही है.