Budget 2026-27: 9 अक्टूबर से शुरू होगी बजट की तैयारी, 8 फीसदी ग्रोथ पर होगा फोकस
वित्त मंत्रालय 9 अक्टूबर से बजट 2026-27 की तैयारी शुरू करेगा. इस दौरान प्री-बजट बैठकें होंगी और सभी मंत्रालयों को 3 अक्टूबर तक वित्तीय जानकारी देनी होगी. नवंबर तक संशोधित अनुमान पर चर्चा चलेगी. बजट 1 फरवरी को पेश होगा. सरकार का मुख्य फोकस मांग बढ़ाने, रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को 8%+ सस्टेनेबल ग्रोथ पर लाना होगा.

Budget 2026-27: वित्त मंत्रालय 9 अक्टूबर से अगले वित्त वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी शुरू करने जा रहा है. यह कवायद ऐसे समय में हो रही है जब भारत को वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बजट में सरकार का मुख्य फोकस मांग बढ़ाने, रोजगार देना और अर्थव्यवस्था को 8 फीसदी से अधिक की सस्टेनेबल ग्रोथ रेट पर लाने पर होगा.
अक्टूबर से शुरू होंगी प्री-बजट बैठकें
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने कहा है कि 9 अक्टूबर से प्री-बजट बैठकें शुरू होंगी. सभी मंत्रालयों और विभागों को जरूरी वित्तीय जानकारी 3 अक्टूबर तक पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इन बैठकों के बाद बजट अनुमान (Budget Estimates) को अंतिम रूप दिया जाएगा.
संशोधित अनुमान पर चर्चा नवंबर तक
बजट तैयारी प्रक्रिया के दौरान संशोधित अनुमान यानी Revised Estimate पर चर्चा नवंबर के मध्य तक जारी रहेगी. इसके तहत सभी मंत्रालयों और विभागों को अपने खर्च और इनकम का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा. खासतौर पर उन संस्थाओं पर रिपोर्ट मांगी जाएगी जिनके लिए अलग कोष बनाया गया है.
1 फरवरी को पेश होगा बजट
परंपरा के अनुसार बजट 2026-27 संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से में 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. मोदी सरकार ने 2017 से बजट पेश करने की तारीख को फरवरी अंत से आगे बढ़ाकर 1 फरवरी कर दिया था. इससे मंत्रालयों को पूरे वित्त वर्ष की शुरुआत से ही धन आवंटन मिल जाता है और कंपनियों को टैक्स और नीतिगत योजनाओं के अनुरूप तैयारी का समय भी मिलता है.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रही सोने की रफ्तार! 7वें दिन भी उछला गोल्ड, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड; जानें क्या है नया भाव
चालू वित्त वर्ष का अनुमान
वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार ने 10.1 फीसदी की नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया है. वहीं फिस्कल डेफिसिटसकल डोमेस्टिक प्रोडक्शन यानी जीडीपी का 4.4 फीसदी रहने का लक्ष्य रखा गया है. अगले बजट में इस घाटे को कम करने और विकास को रफ्तार देने की रणनीति पर जोर दिया जाएगा.
Latest Stories

Rupee vs Dollar: लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ रुपया, 88.15 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

GST Council Meeting: रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती, कार-इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी घटेगा टैक्स, EVs पर खींचतान

भारत में बन सकता है Su-57 फाइटर जेट, रूस कर रहा निवेश का एनालिसिस; रिपोर्ट का दावा
