नहीं थम रही सोने की रफ्तार! 7वें दिन भी उछला गोल्ड, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड; जानें क्या है नया भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में फिर से बढ़ोतरी आई जिसके बाद इसका भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. इसी के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा दिखा है जिसके बाद वह नए शिखर पर पहुंच गई है. रुपये की कमजोरी, अमेरिकी टैरिफ विवाद और जियो पॉलिटिकल तनाव के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश यानी सोना-चांदी की ओर बढ़ रहा है.

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार, 2 सितंबर को सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. यह लगातार सातवां दिन है जब सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. रुपये की कमजोरी और अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितताओं ने निवेशकों को सोना खरीदने की ओर आकर्षित किया है. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना सोमवार को 1,05,670 रुपये पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को 1,06,070 रुपये तक चढ़ गया.
वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 400 रुपये महंगा होकर 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले सात ट्रेडिंग सत्रों में सोना 5,900 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत में करीब 34 फीसदी का उछाल आया है.
चांदी का धमाका
सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी नए रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को चांदी 100 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले तीन सत्रों में चांदी 7,100 रुपये महंगी हो चुकी है. इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है.
तेजी के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी अदालत के टैरिफ से जुड़े फैसले ने बाजारों में हलचल मचा दी है. इसके साथ ही, लगातार कमजोर होता रुपया (88.18 रुपये प्रति डॉलर का रिकॉर्ड निचला स्तर) और जियो पॉलिटिकल तनाव भी निवेशकों को सोना-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर धकेल रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड दिन में रिकॉर्ड $3,508 प्रति औंस तक पहुंचा, हालांकि बाद में $3,477 पर कारोबार कर रहा था. दूसरी ओर, स्पॉट सिल्वर $40.29 प्रति औंस पर आ गया. सोमवार को यह $41.24 तक पहुंच गया था, जो 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और टैरिफ को लेकर अनिश्चितताएं आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित करेंगी. हालांकि, चांदी में हालिया उछाल के बाद कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के साथ अभी टूटी नहीं डोर, ट्रेड पर सरकार की बातचीत जारी, अब तक हो चुकी है 5 राउंड की वार्ता
Latest Stories

Rupee vs Dollar: लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ रुपया, 88.15 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

GST Council Meeting: रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती, कार-इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी घटेगा टैक्स, EVs पर खींचतान

भारत में बन सकता है Su-57 फाइटर जेट, रूस कर रहा निवेश का एनालिसिस; रिपोर्ट का दावा
