
जीएसटी 2.0: कार, बाइक, राशन और दवाइयाँ अब सस्ती जानें नया जीएसटी कैलकुलेशन
सरकार ने 22 सितंबर से नया GST सेविंग्स फेस्टिवल शुरू किया है, जिससे मध्यम और नव-मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत मिली है. टू ह्वीलर्स और छोटी कारें अब 10,000 से 80,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं. रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे साबुन, टूथपेस्ट, डायपर, बिस्कुट और पनीर अब सिर्फ़ 5% GST पर उपलब्ध हैं. कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की दवाइयाँ अब पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं, साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस भी इससे लाभान्वित होगा. छात्रों के लिए नोटबुक और पेंसिल जैसी शिक्षा सामग्री सस्ती हो गई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण जैसे टीवी, एसी और सोलर हीटर पर 7,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, सीमेंट, ट्रैक्टर, खिलौने और हस्तशिल्प पर भी GST की दरें कम की गई हैं. इस बदलाव से आम नागरिकों की जेब पर भारी बोझ कम होगा और खरीदारी अधिक किफायती बन जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.