200 कार, 9 हजार करोड़ की दौलत फिर क्यों रियल एस्टेट किंग ने कर ली आत्महत्या, जानें किस बात का था डर

बेंगलुरु के एक आलीशान ऑफिस में शुक्रवार दोपहर रियल एस्टेट कंपनी Confident Group के चेयरमैन सीजे रॉय ने आत्महत्या कर ली. अरबों की संपत्ति और लग्जरी जीवन जीने वाले रॉय के दफ्तर पर बीते दिनों आयकर विभाग की रेड चल रही थी, जिससे उनकी मौत कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

Confident Group C.J Roy Suicide Image Credit: Canva/ Money9

Confident Group C.J Roy Suicide: बेंगलुरु के दिल में स्थित एक आलीशान ऑफिस, अरबों की दौलत, प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों का काफिला बाहर से यह एक कामयाब कारोबारी की परफेक्ट तस्वीर लगती थी. लेकिन इसी चमक-दमक के पीछे दबाव, जांच और सवालों का ऐसा बोझ था, जिसने रियल एस्टेट कंपनी Confident Group के चेयरमैन सीजे रॉय की जिंदगी को अचानक खत्म कर दिया.

शुक्रवार दोपहर बेंगलुरु में कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने अपने ऑफिस में ही आत्महत्या कर ली. उन्होंने खुद को गोली मारकर जान दे दी. इस घटना के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है. आखिर उस शख्स ने अपनी जान क्यों दे दी, जिसका कारोबार अच्छा चल रहा था, जो लग्जरी जिंदगी जी रहा था और जिसके पास अपार संपत्ति थी?

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बीते कई दिनों से उनके दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड चल रही थी. ऐसे में यह सवाल और गहरा हो जाता है कि क्या इसी जांच और दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया? इन सभी सवालों के जवाब फिलहाल भविष्य के गर्भ में छिपे हैं, लेकिन उनकी मौत ने सरकारी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

ऑफिस में हुई घटना

पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 3:15 बजे सेंट्रल बेंगलुरु (Bengaluru suicide) के रिचमंड सर्कल के पास स्थित कंपनी ऑफिस में हुई. उस समय वहां कोई आयकर अधिकारी मौजूद नहीं था. घटना के बाद आयकर विभाग की टीम ने रेड की प्रक्रिया बीच में ही रोक दी. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और आयकर विभाग से भी जरूरी जानकारी ली जाएगी.

क्या IT रेड का था डर?

सीजे रॉय के दफ्तर में पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की पूछताछ चल रही थी. रोज उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे थे. रॉय के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसी के दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. परिवार का कहना है कि रॉय पर कोई कर्ज नहीं था और वे आर्थिक रूप से मजबूत थे.

अरबों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल

सीजे रॉय की नेटवर्थ करीब 9 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनके पास प्राइवेट जेट और 200 से ज्यादा लग्जरी कारें थीं, जिनमें 12 रोल्स रॉयस भी शामिल हैं. उनका कारोबार कर्नाटक, केरल और दुबई तक फैला था. कॉन्फिडेंट ग्रुप केरल और कर्नाटक में रियल एस्टेट का बड़ा नाम है.

गरीबी से अमीरी तक का सफर

रॉय का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल माना जाता था. कहा जाता है कि 13 साल की उम्र में कार शोरूम से निकाले जाने की घटना ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. 36 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला प्राइवेट जेट खरीदा. वे अक्सर कहते थे कि कारें उनका शौक हैं, लेकिन असली दौलत जमीन में होती है यानी रियल एस्टेट में.

क्या करती है रॉय की कंपनी?

Confident Group एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है जो केरल, कर्नाटक और दुबई में घर, फ्लैट, विला और ऑफिस/कमर्शियल स्पेस जैसे प्रोजेक्ट्स बनाकर लोगों को बेचती है. यह कंपनी आवास और व्यावसायिक संपत्तियों का निर्माण और बिक्री का काम करती है.