यूपी-दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देख लें ये लिस्‍ट

अगर दिल्ली की बात करें तो दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को ड्राई डे रहेगा. इस दिन दिल्लीवासी शराब नहीं खरीद पाएंगे. इसके अलावा गुरु नानक जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी दिल्ली में शराब नहीं बिकेगी. बड़ी बात यह है कि इस दिन एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस रखने वाले होटलों को शराब पसोसने की अनुमति दी गई है.

शराब Image Credit: freepik

अगर आप उत्तर प्रदेश या दिल्ली के रहने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी. खास कर दिवाली पर तो सिर्फ यूपी और दिल्ली ही नहीं कई राज्यों में ड्राई डे रहेगा. इस दिन अगर आप शराब खरीदने के लिए वाइन शॉप पर पहुंते हैं, तो आपको दुकानें बंद मिलेंगी.

कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में कई दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. खास कर दिवाली के एक दिन बाद यानी 1 नवंबर को यूपी में ड्राई डे है. यानी इस दिन यूपी के लोग शराब नहीं खरीद पाएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 14 नवंबर को कार्तिक एकादशी और 17 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर भी ड्राई डे रहेगा. यानी इस दिन भी कोई शराब नहीं खरीद पाएगा. वहीं, ड्राई डे के दौरान होटल और रेस्तरां में भी शराब नहीं परोसे जाएंगे.

दिल्ली में कितने दिन रहेगा ड्राई डे

वहीं, अगर दिल्ली की बात करें तो दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को ड्राई डे रहेगा. इस दिन दिल्लीवासी शराब नहीं खरीद पाएंगे. इसके अलावा गुरु नानक जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी दिल्ली में शराब नहीं बिकेगी. बड़ी बात यह है कि इस दिन एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस रखने वाले होटलों को शराब पसोसने की अनुमति दी गई है. दरअसल, पिछले साल दिवाली पर दिल्ली के लोगों ने जमकर शराब पी थी. उत्पाद विभाग ने तब जानकारी देते हुए कहा था कि दिवाली पर 15 दिनों में करीब 2.58 करोड़ शराब की बोतलें बेची गई थीं.

15 दिनों में 525 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री

खास बात यह है कि पिछले साल दिल्ली वालों ने दिवाली के एक दिन पहले 54 करोड़ रुपए की शराब खरदी थी. जबकि, दिवाली से पहले के 15 दिनों मे औसतन रोज 31 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. जबकि, दीवाली से पहले 15 दिनों के अदंर दिल्ली में 525 करोड़ रुपए की शराब बेची गई थी.