ट्रंप के बयान के बाद धड़ाम हुआ कच्चा तेल, कीमत में 4% गिरावट, 63.76 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा भाव

गुरुवार को तेल की कीमतों में 4% से ज्यादा की गिरावट आई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान में हिंसा रुक गई है और कोई फांसी नहीं हो रही. इससे बाजार को राहत मिली, क्योंकि पहले अमेरिका के ईरान पर हमले की आशंका से तेल महंगा हो रहा था. ब्रेंट क्रूड 63.76 डॉलर और WTI 59.19 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

Crude Oil Price Image Credit: @AI/Money9live

Crude Oil Price: गुरुवार को वैश्विक तेल बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई, जब तेल की कीमतें 4 फीसदी से ज्यादा कम हो गईं. इसका मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान था. ट्रंप ने कहा कि ईरान में हिंसा और मार-काट रुक गई है. ईरानी सूत्रों के हवाले से उन्होंने बताया कि अब कोई फांसी की योजना नहीं है. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका से तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी थीं. बाजार को डर था कि ईरान में अशांति या युद्ध से दुनिया की तेल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, क्योंकि ईरान वैश्विक तेल उत्पादन 4फीसदी हिस्सेदारी रखता है. ट्रंप के इस आश्वासन से निवेशकों को राहत मिली और तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई.

तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट

गुरुवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल (दुनिया का मुख्य तेल बेंचमार्क) 4.15 फीसदी यानी 2.76 डॉलर गिरकर 63.76 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इसी तरह अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 4.56 फीसदी यानी 2.83 डॉलर गिरकर 59.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. मंगलवार और बुधवार को तेल की कीमतें बढ़ी थीं, क्योंकि ईरान पर हमले की आशंका थी.

ट्रंप के बयान से बाजार को राहत

ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि ईरान से बहुत महत्वपूर्ण स्रोतों ने उन्हें बताया है कि वहां मार-काट रुक गई है. उन्होंने कहा, “कत्ल बंद हो गया है और कोई फांसी की योजना नहीं है.” ट्रंप ने यह भी कहा कि वे स्थिति पर नजर रखेंगे. इंटरनेशनल तेल बाजार ने ट्रंप के इन शब्दों को अमेरिका के सैन्य हमले टालने के संकेत के रूप में लिया. इससे तेल की कीमतों पर दबाव कम हुआ.

यह भी पढ़ें: एक ईरानी की कितनी है कमाई, देश में कितना तेल; डॉलर के मुकाबले रियाल हो गया जीरो

ईरान में क्या हो रहा है?

ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिन्हें सुरक्षा बलों ने जोरदार दमन किया. सैकड़ों लोग मारे गए हैं. ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर नागरिकों की हत्या या फांसी हुई तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा. ईरान में अशांति के कारण तेल की आपूर्ति बाधित होने का डर था, क्योंकि ईरान दुनिया का करीब 4फीसदी तेल उत्पादन करता है. अमेरिका ने ईरानी अधिकारियों पर नए प्रतिबंध भी लगाए, लेकिन ट्रंप के ताजा बयान से तनाव कम लग रहा है.