अमेरिका की टैरिफ नीति से भारत को फायदा, निर्यात के अवसरों में होगी बढ़ोतरी : गडकरी
Trump Tariff को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि अमेरिका की यह नीति असल में भारत के लिए फायदे का सौदा हो सकती है. गडकरी का कहना है कि अमेरिका ने जिस तरह से चीन पर टैरिफ लादा है, उससे भारत के लिए निर्यात के अवसर बढ़ेंगे.

Tariff war को लेकर दुनियाभर में भय का माहौल है. भारत में भी खासतौर पर अमेरिका को निर्यात करने वाले कारोबारी डरे हुए हैं. लेकिन, अमेरिकी टैरिफ नीति से नुकसान की आम धारणा के विपरीत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि यह नीति भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है. गुरुवार को मध्य प्रदेश में एक लॉजिस्टिक्स पार्क प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद गडकरी ने कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण भारत के सामने दुनियाभर में अपना निर्यात बढ़ाने के अवसर पैदा हुए हैं.
चीन को टक्कर देने की तैयारी
निर्यात के लिए भारत में बुनियादी ढांचे को लेकर गडकरी ने कहा कि सरकार देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए लॉजिस्टिक्स खर्च घटाने की कोशिश कर रही है, ताकि निर्यात के बाजार में चीन जैसे देशों को टक्कर दी जा सके. गुरुवार को गडकरी ने इंदौर के पास पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1,200 करोड़ रुपये की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया.
भारत के लिए बड़ा अवसर
मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के निरीक्षण के बाद गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज दुनिया में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. अमेरिका ने जिस प्रकार के शुल्क लगाए हैं, उसके कारण हमारे सामने कई अवसर भी हैं कि हम आने वाले समय में दुनिया भर के देशों में अपना निर्यात बढ़ा सकते हैं.”
घटाना होगा लॉजिस्टिक्स खर्च
गडकरी ने निर्यात को प्रॉफिटेबल बनाने पर चर्चा करते हुए कहा, “भारत में लॉजिस्टिक्स का खर्च 14 से 16 प्रतिशत है, जबकि चीन में यह 8 प्रतिशत और अमेरिका और यूरोप के देशों में 12 प्रतिशत के स्तर पर है. चीन के मुकाबले भारत का लॉजिस्टिक्स खर्च करीब 8 प्रतिशत ज्यादा होने से हम निर्यात के मोर्चे पर प्रतिस्पर्धी नहीं बन पाते हैं.”
सरकार बना रही बुनियादी ढांचा
गडकरी ने सरकार की तरफ से लॉजिस्टिक्स को किफायती बनाने के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा, लॉजिस्टिक्स खर्च घटाने के लिए देशभर में लॉजिस्टिक्स पार्क, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीथमपुर में 255 एकड़ में फैले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के पहले चरण का निर्माण कार्य डेढ़ से दो साल में काम पूरा होने की उम्मीद है.
Latest Stories

जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगा भारी घाटा

Haier India में सुनील मित्तल का बड़ा निवेश, 17000 करोड़ की डील पर चल रही बातचीत

पाकिस्तान की पिटाई को रुपये का समर्थन, लगातार दो दिन की कमजोरी के बाद 17 पैसे मजबूत होकर बंद
